विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। 11 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है। एक तरफ लोग फिल्म की स्टोरीलाइन और कहानी की गहराई की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस को नेशनल अवॉर्ड के लायक बता रहे हैं।
छावा ने ओटीटी पर भी चलाया जादू
छावा ने थिएटर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पहले ही खुद को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया था। लेकिन ओटीटी पर इसके आगमन के बाद जिन लोगों ने इसे थिएटर में मिस किया, वो अब पछता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘काश मैंने इसे सिनेमाघर में देखा होता, विक्की कौशल ने सिर्फ अभिनय नहीं किया, बल्कि वो छावा बन गए थे। अब समझ में आता है कि उन्हें क्यों सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कहा जा रहा है।’
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक ऐतिहासिक बैकग्राउंड पर आधारित है, जिसमें देशभक्ति, युद्ध और बलिदान के भाव देखने को मिलते हैं। विक्की कौशल ने जिस अंदाज में अपने किरदार को निभाया है, उसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘इतना जबरदस्त अभिनय बहुत समय बाद देखने को मिला है। हर सीन में विक्की कौशल छाए हुए हैं। ये फिल्म नहीं, एक अनुभव है।’
फिल्म की खास बात ए.आर. रहमान का बैकग्राउंड स्कोर भी है। क्लाइमेक्स के समय का संगीत इतना प्रभावशाली है कि कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे रहमान की बेहतरीन रचनाओं में गिनना शुरू कर दिया है। वहीं अक्षय खन्ना की भूमिका को लेकर भी दर्शकों ने जमकर तारीफ की है। उनका विलेन जैसा अंदाज लोगों को काफी पसंद आया है।
क्या विक्की ने छीना नेशनल अवॉर्ड?
एक यूजर ने फिल्म की तुलना पुष्पा से करते हुए कहा, ‘विक्की कौशल ने पुष्पा से नेशनल अवॉर्ड छीन लिया। ये फिल्म सिर्फ इतिहास नहीं, आज के युवाओं को भी एक मैसेज देती है। कैसे अपने ही लोग कभी-कभी अपने देश के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।”
#ChhaavaOnNetflix :⭐⭐⭐½
Clearly #VickyKaushal stole the National Award from #Pushpa‘s hands
Loaded with intense goosebumps stuff
Retells the fact that Mughals & British only reigned over us cuz some Indians betrayed the whole India#Chhaava #Netflix pic.twitter.com/GJwaX9IvcR
— Lakshman Sai Kumar Tumati (@LakshmanOnX) April 11, 2025
फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आईं, जिन्होंने अपने किरदार से एक खास छाप छोड़ी। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अब ‘बेस्ट हिस्टोरिकल ड्रामा’ का खिताब तक मिलने की बातें हो रही हैं।
अब जबकि छावा ओटीटी पर है, तो जिन लोगों ने अब तक इसे नहीं देखा, उनके लिए ये एक शानदार मौका है। विक्की कौशल की परफॉर्मेंस, फिल्म का संगीत और शानदार सिनेमैटोग्राफी इसे एक परफेक्ट वीकेंड वॉच बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 से पहले अक्षय कुमार ने की ये 6 बायोपिक, एक तो इसी साल हुई रिलीज