---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Pushpa के हाथों से Vicky Kaushal ने छीना नेशनल अवॉर्ड? OTT पर आते ही Chhaava देख बोले फैंस

थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर भी विक्की कौशल की फिल्म छावा का जलवा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के बाद अब नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है। क्या विक्की कौशल ने पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन के हाथों से नेशनल अवॉर्ड छीन लिया है? फैंस ऐसे ही कुछ सवाल अब पूछ रहे हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 15, 2025 15:18
Fans Reacting on Vicky Kaushal Movie Chhaava
Fans Reacting on Vicky Kaushal Movie Chhaava

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। 11 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है। एक तरफ लोग फिल्म की स्टोरीलाइन और कहानी की गहराई की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस को नेशनल अवॉर्ड के लायक बता रहे हैं।

छावा ने ओटीटी पर भी चलाया जादू

छावा ने थिएटर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पहले ही खुद को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया था। लेकिन ओटीटी पर इसके आगमन के बाद जिन लोगों ने इसे थिएटर में मिस किया, वो अब पछता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘काश मैंने इसे सिनेमाघर में देखा होता, विक्की कौशल ने सिर्फ अभिनय नहीं किया, बल्कि वो छावा बन गए थे। अब समझ में आता है कि उन्हें क्यों सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कहा जा रहा है।’

---विज्ञापन---

कैसी है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक ऐतिहासिक बैकग्राउंड पर आधारित है, जिसमें देशभक्ति, युद्ध और बलिदान के भाव देखने को मिलते हैं। विक्की कौशल ने जिस अंदाज में अपने किरदार को निभाया है, उसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘इतना जबरदस्त अभिनय बहुत समय बाद देखने को मिला है। हर सीन में विक्की कौशल छाए हुए हैं। ये फिल्म नहीं, एक अनुभव है।’

---विज्ञापन---

फिल्म की खास बात ए.आर. रहमान का बैकग्राउंड स्कोर भी है। क्लाइमेक्स के समय का संगीत इतना प्रभावशाली है कि कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे रहमान की बेहतरीन रचनाओं में गिनना शुरू कर दिया है। वहीं अक्षय खन्ना की भूमिका को लेकर भी दर्शकों ने जमकर तारीफ की है। उनका विलेन जैसा अंदाज लोगों को काफी पसंद आया है।

क्या विक्की ने छीना नेशनल अवॉर्ड?

एक यूजर ने फिल्म की तुलना पुष्पा से करते हुए कहा, ‘विक्की कौशल ने पुष्पा से नेशनल अवॉर्ड छीन लिया। ये फिल्म सिर्फ इतिहास नहीं, आज के युवाओं को भी एक मैसेज देती है। कैसे अपने ही लोग कभी-कभी अपने देश के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।”

फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आईं, जिन्होंने अपने किरदार से एक खास छाप छोड़ी। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अब ‘बेस्ट हिस्टोरिकल ड्रामा’ का खिताब तक मिलने की बातें हो रही हैं।

अब जबकि छावा ओटीटी पर है, तो जिन लोगों ने अब तक इसे नहीं देखा, उनके लिए ये एक शानदार मौका है। विक्की कौशल की परफॉर्मेंस, फिल्म का संगीत और शानदार सिनेमैटोग्राफी इसे एक परफेक्ट वीकेंड वॉच बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 से पहले अक्षय कुमार ने की ये 6 बायोपिक, एक तो इसी साल हुई रिलीज

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 15, 2025 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें