5 Reasons To Watch Chhaava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में धमाल मच रही है। रिलीज से पहले फिल्म जितनी कंट्रोवर्सी में फंसी थी, रिलीज के बाद उससे कई गुना ज्यादा तारीफ बटोर रही है। आलम ये है कि सिर्फ 5 दिन के अंदर विक्की कौशल की फिल्म ने 165 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। आज हम आपको ‘छावा’ की 5 बातें बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आपके कदम सिनेमाघरों की तरफ जाने के लिए मजबूर हो सकते हैं।
विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग
विक्की कौशल पिछले कुछ वक्त से रोमांस-कॉमेडी फिल्म में नजर आ रहे हैं लेकिन फिल्म ‘छावा’ में उनका किरदार देखने के बाद आप भूल जाएंगे कि आपने पर्दे पर उन्हें रोमांटिक एक्टर के किरदार में भी देखा है। फिल्म में उन्होंने न सिर्फ छावा का किरदार निभाया है बल्कि इसे जिया भी है। अगर आप उनकी एक्टिंग के फैन हैं तो इस फिल्म को देख सकते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
विक्की कौशल के डायलॉग
‘हम शोर नहीं करते, सीधा शिकार करते हैं।’ विक्की कौशल की एंट्री और उसके बाद ये दमदार डायलॉग आपकी छाती चौड़ी करने के लिए काफी है। ‘फाड़ देंगे मुगल सल्तनत की छाती, अगर मराठा साम्राज्य के विरुद्ध सोचने की भी जुर्रत की।’ ऐसे कुछ डायलॉग हैं, जिन्हें विक्की कौशल ने बोलकर दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर किया है।
यह भी पढ़ें: Chhaava का क्लाइमैक्स देख फाड़ी मल्टीप्लेक्स की ‘स्क्रीन’, भरूच से आरोपी गिरफ्तार
शेर के साथ लड़ाई वाला सीन
छत्रपति संभाजी महाराज की फोटो अगर आप गूगल करेंगे तो आपको उनकी कुछ तस्वीरें मिलेंगी जिसमें वह शेर का जबड़ा फाड़ते हुए दिखेंगे। इस तस्वीर को बखूबी तरीके से विक्की कौशल ने जीवंत किया है। जिस वक्त उन्हें छल से शेर की गुफा में फेंक दिया जाता है। उस वक्त वह शौर्य के साथ शेर से लड़ते और उसका जबड़ा फाड़ देते हैं।
औरंगजेब के सैनिकों को मात देना
औरंगजेब को जब पता चलता है कि संभाजी महाराज ने उसके पसंदीदा शहर को श्मशान घाट बना दिया है, तब वह संभाजी को पकड़ने के लिए अपने सैनिक भेजता है। उन 10,000 से ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतारने के लिए संभाजी छोटी-छोटी टुकड़ियां बनाकर उन सैनिकों को मौत के घाट उतारते हैं। युद्ध का वह सीन देखने लायक है।
औरंगजेब का अत्याचार
छत्रपति संभाजी महाराज को औरंगजेब कैद कर लेता है और उनके आत्मविश्वास को तोड़ने के लिए अत्याचार की हदें पार करता है। चाहें संभाजी के नाखूनों को निकालना हो या फिर उनके जख्मों पर नमक लगाना हो। उनकी आंखों को निकाल देना हो या उनकी जुबान को बाहर निकाल देना हो। ये क्रूर अत्याचार आपकी आखों में पानी ला देंगे। फिल्म देखने के बाद भी आप इन सीन्स को भूल नहीं पाएंगे।