Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से फिल्म अपनी दहाड़ से बॉक्स ऑफिस हिला रही है। इस बीच फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है। ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई है और इसने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को पीछे छोड़ दिया है। जाहिर है कि ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म में विक्की कौशल ने छावा का किरदार निभाया है।
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन शानदार कमाई कर रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में इसने शुक्रवार को 23.5 करोड़ कमाए थे जबकि शनिवार को खबर लिखे जाने तक इसकी 9.47 करोड़ कमाई हो चुकी है। इस तरह ‘छावा’ की टोटल कमाई 252.22 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कमाई में उरी को छोड़ा पीछे
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने शुक्रवार तक इंडिया में करीब 24 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन शनिवार तक कुल कमाई 252 करोड़ हो गई है। जबकि विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का घरेलू कलेक्शन 244 करोड़ था। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ‘छावा’ ने दुनियाभर में 343 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का कुल कलेक्शन 342 करोड़ था।
यह भी पढ़ें: क्या ‘Chhaava’ को टक्कर दे पाई ‘Mere Husband Ki Biwi’? देखें कमाई
500 करोड़ कमाने को तैयार छावा
‘छावा’ रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। पहले हफ्ते में शानदार कमाई करने के बाद दूसरे हफ्ते इसका क्रेज बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहा। यही हाल रहा तो तीसरे रविवार तक विक्की कौशल की ‘छावा’ 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म विक्की कौशल के लिए अभी तक की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
छावा की स्टारकास्ट
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। दर्शक भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।