---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

समझौता साउथ में हर जगह..’ Chahatt Khanna ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर क्यों कही ये बात?

Chahatt Khanna Talk About South Industry: एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की जहां उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में समझौता करने के लिए कहा जाना नॉर्मल बात है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 11, 2025 08:30
chahatt khanna talk about compromise clause in south film industry
Chahatt Khanna File Photo

Chahatt Khanna Talk About South Industry: टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को भला कौन नहीं जानता है? पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चाहत हमेशा से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने हॉटरफ्लाई को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स के साथ होने वाले समझौते को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में समझौता करने के लिए कहा जाना नॉर्मल बात है। जाहिर है कि चाहत खन्ना ने टीवी शो के अलावा ‘थैंक यू’ और ‘प्रस्थानम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

साउथ में समझौता हर जगह

हॉटरफ्लाई से बातचीत के दौरान जब चाहत खन्ना से पूछा गया कि क्या उन्हें करियर के दौरान कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने मना कर दिया। हालांकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में संदिग्ध समझौते को लेकर बात की। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चाहत ने कहा, ‘उस वक्त ऐसा होता था न, अम्मा, समझौता..साउथ में हर जगह ऐसा होता है।’

---विज्ञापन---

चाहत खन्ना ने आगे कहा, ‘साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हर जगह ऐसा होता है। इंडस्ट्री इस मामले में बहुत ओपन है। हालांकि वह महिलाओं को रिस्पेक्ट भी देते हैं। ये बात बॉलीवुड पर भी लागू होती है। यहां फर्क सिर्फ इतना है कि इसके बारे में वह खुलकर बात नहीं करते हैं। वह कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखते हैं।’

यह भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा से रितेश देशमुख तक, अपकमिंग फिल्मों में ‘विलेन’ दिखेंगे ये 5 हीरो

कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है समझौता

कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात करते हुए चाहत खन्ना आगे कहती हैं, ‘मैं तो ऐसे लोगों से मिल चुकी हूं जो कॉन्ट्रैक्ट में समझौता भी लिखते हैं। आपको प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर और स्पॉट दादा के अलावा हर किसी के साथ समझौता करना ही पड़ता है। मैंने ऐसी कहानियां सुनी हैं लेकिन किसी ने आज तक मुझपर हमला नहीं किया है।’

चाहत खन्ना का करियर

गौरतलब है कि चाहत खन्ना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत ‘हीरो-भक्ति ही शक्ति है’ से की थी। उन्हें पहचान स्टार प्लस के शो ‘कुमकुम’ से मिली थी। इसके अलावा वह ‘काजल’, ‘कुबूल है’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। चाहत ने टीवी के अलावा ‘7½ फेरे: मोर दैन ए वेडिंग’, ‘प्रस्थानम’ और ‘थैंक यू’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 11, 2025 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें