---विज्ञापन---

Chahat Pandey की मां ने अविनाश को कहा लड़कीबाज, टॉप 5 के नाम भी किए रिवील

Avinash mishra Exposed: बिग बॉस 18 के घर में फैमिली वीक मनाया जाने वाला है। इसमें चाहत पांडेय की मां ने शिरकत की और आते ही ऐसा बवाल काटा की सभी हैरान हो गए। उन्होंने सबसे पहले तो अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 1, 2025 07:58
Share :
Avinash mishra Exposed
Avinash mishra Exposed

Avinash mishra Exposed: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नए साल के उपलक्ष में घर में फैमिली वीक सेलिब्रेट किया जाने वाला है। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट के घरवाले घर में आएंगे और उनके साथ टाइम स्पेंड करेंगे। वहीं वो उन्हें सपोर्ट भी करेंगे। इस मौके पर चाहत पांडेय की मां भी आने वाली हैं, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चाहत ने जैसे ही अपनी मां को देखा वो इमोशनल हो गईं और उनके गले लग रोने लगीं। वही मां ने भी अपनी बेटी को सपोर्ट करते हुए अविनाश को आईना दिखाया। आइए जानते हैं कि उन्होंने अविनाश मिश्रा को क्या कहा…

मां को देख चाहत के निकले आंसू

चाहत पांडेय घर में पहले दिन से ही चर्चा में रही हैं। उनका सोलो गेम हो या विवियन डीसेना के प्रति उनका रवैया अक्सर सुर्खियों में रहा है। अब फैमिली वीक में चाहत की मां घर में आईं तो उन्हें देख वो खुशी से झूम उठीं। उन्होंने जैसे ही अपनी मां को सामने देखा तो गले लग रोने लगीं। इस मौके पर मां भी बेटी के गले लग इमोशनल हो गईं। उन्होंने घर में आकर टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम भी रिवील किए जिनमें से एक नाम उनकी बेटी का भी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18: Munawar ने करणवीर को दिखाया ससुराल, Bharti ने अविनाश के पोंछे आंसू

चाहत के कैरेक्टर पर की बात

हर मां के लिए उसकी औलाद सबसे अच्छी होती है ये तो आपने सुना ही होगा। चाहत पांडेय की मां ने भी अपनी बेटी का जमकर सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि आप लोग मेरी बेटी के बारे में जो सोचते हैं वो वैसी नहीं है। उन्होंने अविनाश मिश्रा को आडे हाथों लेते हुए कहा कि वो ऐसे करैक्टर की लड़की नहीं है जैसा आपने उसे बोला है। इस बात को सुन अविनाश भी हैरान हो गए और समझ ही नहीं पाए कि क्या बोलें।

अविनाश लड़कीबाज है

चाहत की मां ने अविनाश को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने चाहत से बात करते हुए कहा कि हमने तुमसे जब भी पूछा कि तुम्हें अविनाश क्यों पसंद नहीं है? इस पर तुमने हमेशा हमसे कहा कि वो तुम्हें इसलिए पसंद नहीं है क्योंकि वो लड़कीबाज है। अविनाश ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि चाहत तुमने बाकी सारी चीजें बताई जो सेट पर हुईं। चाहत की मां ने रजत दलाल की भी क्लास लगाई और कहा कि आप चाहत को यूज एंड थ्रो करते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Eisha Singh के फैंस के लिए बुरी खबर, वोटिंग ट्रेंड के रिजल्ट चौंकाएंगे

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 01, 2025 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें