---विज्ञापन---

Chahat Pandey के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का चला पता? खुल गया Bigg Boss 18 का सबसे बड़ा राज!

Chahat Pandey Secret Boyfreind Revealed: बिग बॉस 18 में इन दिनों चाहत पांडे सुर्खियों में हैं। उनके बॉयफ्रेंड को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। अब खबरों की मानें तो उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड का पता चल गया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 6, 2025 11:51
Share :
Chahat Pandey Secret Boyfreind Revealed
Chahat Pandey Secret Boyfreind Revealed

Chahat Pandey Secret Boyfreind Revealed: बिग बॉस 18 में इन दिनों चाहत पांडे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। चाहत के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर पिछले काफी दिनों से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जब से सलमान खान ने वीकेंड का वार पर चाहत की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक एनिवर्सरी केक के साथ नजर आ रही हैं, तभी से ही सोशल मीडिया पर लगातार चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर बवाल मचा हुआ है। आखिर कौन है चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड? हर कोई यही जानने में लगा हुआ है। अब खबरों की मानें तो चाहत पांडे के गुजराती बॉयफ्रेंड का पता चल गया है।

मानस शाह बताए जा रहे चाहत के बॉयफ्रेंड

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक चाहत पांडे के जिस गुजराती बॉयफ्रेंड का जिक्र बार-बार बिग बॉस 18 में किया जा रहा है, उसका नाम मानस आर शाह है। जी हां, मानस शाह जिनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं उन्हें चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है। अब चाहत पांडे ने मानस के बारे में सभी से छुपाकर क्यों रखा हुआ है? इसका जवाब तो उन्हीं के पास होगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by MANAS R SHAH (@manasshah111)

पेशे के एक्टर हैं मानस शाह 

मानस शाह पेशे से खुद एक एक्टर हैं और कई फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके हैं। मानस को स्टार प्लस के सीरियल ‘ये हैं चाहतें’ में देखा गया था। इसके अलावा मानस ने गुजराती फिल्मों जैसे ‘सत्ती पर सत्तो’, ‘हे केम छो लंदन’ और ‘कमिटमेंट’ में काम भी किया है।

चाहत की मां ने फिर किया दावा

वहीं दूसरी तरफ चाहत पांडे की मां ने एक बार फिर इंटरव्यू में बिग बॉस के मेकर्स को चुनौती देते हुए कहा कि अगर चाहत का कोई बॉयफ्रेंड दिखा दे तो वो 21 लाख रुपये देंगीं। चाहत पांडे की मां ने ये भी दावा किया कि उनकी बेटी को कोई पसंद होगा भी तो वो उसकी शादी कर देंगी फिर चाहे वो दूसरी कास्ट का भी हो।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट के परिवार में हुआ निधन, गम में डूबा मशहूर यूट्यूबर!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 06, 2025 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें