---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

CBFC ने की Punjab 95 में 127 कट की मांग, Diljit Dosanjh की फिल्म लंबे टाइम से विवाद में

दिलजीत दोसांझ का नाम विवादों से बाहर आने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म 'सरदार जी 3' के विवाद बाद अब वो फिल्म 'पंजाब 95' को लेकर चर्चा में आ गए है। ये फिल्म लंबे साइम से विवाद में है और बोर्ड ने इसे अभी तक पास नहीं किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 13, 2025 13:39
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh की फिल्म 'पंजाब 95' चर्चा में। IMAGE CREDIT- INSTAGRAM

पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ बीते लंबे टाइम से सुर्खियों में बने हुए हैं। दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब सिंगर की फिल्म ‘पंजाब 95’ फिर से चर्चा में आ गई है। दिलजीत की ये फिल्म भी लंबे टाइम से चर्चा में बनी हुई है। अब सेंसर बोर्ड की कैंची फिल्म पर चली है। बोर्ड ने इस फिल्म में 10 या 20 नहीं बल्कि पूरे 127 कट लगाने की बात कही है।

CBFC ने फिल्म को नहीं किया पास

सेंसर बोर्ड ने दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाई है। बोर्ड इस फिल्म को पास नहीं कर रहा है और अब सीबीएफसी ने इस फिल्म में 127 सीन कट करने को कहा है। वहीं, फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान का इस पर कहना है कि अगर फिल्म में इतने सारे कट लगाए जाते हैं, तो इसका असली मतबल ही खत्म हो जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर फिल्म में जबरदस्ती ये कट लगवाए जाते हैं, तो वो इस फिल्म से अपना नाम भी हटा लेंगे।

---विज्ञापन---

जसवंत सिंह खालरा की सच्ची कहानी

निर्देशक ने आगे कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत, ईमानदारी और सच्चाई से इस फिल्म को बनाया है। ऐसे में अगर फिल्म में इतने सारे कट लगाए जाते हैं, तो इसका असली मतलब ही खत्म हो जाएगा। बता दें कि ये फिल्म जसवंत सिंह खालरा की सच्ची कहानी पर बनाई गई है। जसवंत सिंह की बात करें तो वो एक मानव अधिकार कार्यकर्ता थे। उन्होंने पंजाब में हजारों लोगों के गुमशुदा होने की सच्चाई दुनिया के सामने लाई थी।

सेंसर बोर्ड का क्या कहना?

फिल्म को लेकर अगर सेंसर बोर्ड की बात करें तो सीबीएफसी का कहना है कि फिल्म से ‘पंजाब’ शब्द को हटाया जाए। फिल्म में ‘पंजाब पुलिस’ को सिर्फ पुलिस लिखा जाए। साथ ही फिल्म से इंदिरा गांधी का नाम भी हटाने के लिए कहा गया है। सीबीएफसी के इस स्टेटमेंट पर फिल्म के निर्देशक का कहना है कि फिल्म की कहानी ही पंजाब की है, ऐसे में इससे पंजाब नाम को कैसे हटाया जाए?

परमजीत कौर खालरा ने क्या कहा?

इसके अलावा फिल्म को लेकर जसवंत सिंह खालरा की पत्नी परमजीत कौर खालरा का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि फिल्म को फैमिली की परमिशन से बनाया गया है। इस फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है, जो गलत है। इसलिए बोर्ड को इसे बिना किसी कट के रिलीज करने की परमिशन देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Dhurandhar के सेट से लीक हुआ वीडियो, बेहद अलग अंदाज में नजर आए Ranveer Singh

First published on: Jul 13, 2025 01:39 PM

संबंधित खबरें