---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Celebrity MasterChef: Nikki की डिश देखते ही क्यों भड़कीं Farah Khan? शो में लगाई क्लास

Farah Khan Angry On Nikki Tamboli: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में निक्की तंबोली की डिश देखकर फराह खान भड़क गईं। उन्होंने ना सिर्फ निक्की की क्लास लगाई बल्कि उनकी डिश को खाने से मना भी कर दिया।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 18, 2025 09:14
celebrity masterchef judges farah khan angry on nikki tamboli rejected to eat her dish
Farah Khan And Nikki Tamboli File Photo. Credit- Sony Liv

Farah Khan Angry On Nikki Tamboli: सोनी लिव के शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है। इसी के साथ सेलिब्रिटी को उनका पहला टास्क दिया गया। ये टास्क सुनने में जितना इंटरेस्टिंग था, बनाने में सेलेब्स कुक्स के लिए उतना ही मुश्किल था। शो के दौरान सभी सेलिब्रिटीज ने फ्यूजन डिश बनाकर जज को इम्प्रेस करने की कोशिश की लेकिन निक्की तंबोली की डिश को देखकर फराह खान भड़क गईं। फराह ने निक्की की क्लास लगाते हुए कहा कि अगर ब्लैक एप्रन चैलेंज में वह ऐसी डिश बनाती तो अभिजीत सावंत नहीं बल्कि वह शो से बाहर होतीं। इसके बाद तीनों जज ने निक्की तंबोली की डिश को खाने से मना कर दिया।

सेलिब्रिटी को क्या मिला था चैलेंज?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के चौथे एपिसोड की शुरुआत त्योहारों के सेलिब्रेशन के साथ हुई। इस दौरान शेफ विकास खन्ना, शेफ रणवीर बरार और फराह खान ने सेलिब्रिटी कुक्स को चैलेंज दिया। इसके मुताबिक उन्हें अपने पसंदीदा त्योहार या उस त्योहार से जुड़ी याद को ध्यान में रखते हुए फ्यूजन डिश बनानी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee के बाद Khatron Ke Khiladi 15 में दूसरा नाम कौन? बिग बॉस 18 का था फाइनलिस्ट

किसने कौन सी डिश बनाई?

तीनों जज के चैलेंज को ध्यान में रखते हुए गौरव खन्ना ने होली का त्योहार चुना और गुजिया बनाई। कबिता सिंह ने छठ का ठेकुआ,  आयशा जुल्का ने करवाचौथ, राजीव अदातिया ने क्रिसमस, तेजस्वी प्रकाश ने दिवाली, उषा नाडकर्णी ने गणेश चतुर्थी, फैजल शेख ने ईद और निक्की तंबोली ने नवरात्रि को अपनी डिश के साथ सेलिब्रेट किया।

---विज्ञापन---

निक्की पर क्यों भड़कीं फराह?

निक्की तंबोली ने नवरात्रि को सेलिब्रेट करते हुए चने की सब्जी, पूरी और श्रीखंड से जुड़ा फ्यूजन तैयार किया था। हालांकि समय नहीं बचने की वजह से उनकी डिश पूरी तरह तैयार नहीं हुई और निक्की को बिना प्लेटिंग डिश को जज के सामने सर्व करना पड़ा। जैसे ही निक्की अपनी डिश के साथ जज की टेबल पर पहुंची तो फराह खान भड़क गईं।

फराह खान ने कहा, ‘मुझे आपकी कोशिश में कमी दिख रही है। निक्की आपको पता है कि कोई बाहर नहीं हो रहा। मुझे नहीं लगता कि हमें आपकी डिश खानी चाहिए। अगर आज एलिमिनेशन चैलेंज होता तो हम सिर्फ डिश को देखकर आपको बाहर कर देते। वर्ल्ड क्लास शेफ के सामने ऐसी डिश पेश करना उनका अपमान करना है।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 18, 2025 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें