Farah Khan Mocking Gaurav Khanna: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में ‘अनुपमा’ फेम एक्टर गौरव खन्ना भी अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। एक एपिसोड के दौरान एक्टर ने खुलासा किया था कि वह कलर ब्लाइंड से जूझ रहे हैं। इस बीमारी में कुछ कलर्स के बीच अंतर करना मुश्किल होता है। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर गौरव खन्ना ने अपनी इस बीमारी का खुलासा किया। इस पर जज फराह खान ने जिस तरह से रिएक्शन दिया वह नेटिजन्स को पसंद नहीं आ रहा है। इस वजह से वह सोशल मीडिया पर फराह खान को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
क्या था इस हफ्ते का चैलेंज?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान की खास डिश ‘रोस्ट चिकन’ सभी सेलिब्रिटी कुक्स के लिए चैलेंज बनकर आई। इस स्पेशल डिश को सभी ने चखा लेकिन गौरव खन्ना ने कहा कि वह शाकाहारी हैं। इसलिए वह चिकन को बिना चखे ही बनाएंगे। इम्यूनिटी पिन को जीतने के लिए गौरव खन्ना ने फराह खान की स्पेशल डिश को अपने अंदाज में बनाया। इसमें उन्होंने सरसों के साग का इस्तेमाल भी किया था।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: Archana Gautam पर क्यों भड़कीं फराह खान? एक्ट्रेस के छलके आंसू
गौरव खन्ना ने क्यों छेड़ी बीमारी की बात?
जब गौरव खन्ना अपनी डिश को फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार के सामने लेकर गए तो उनकी प्रेजेंटेशन जज को खास पसंद नहीं आई। शेफ रणवीर ने कहा कि उन्होंने गलत रंग की प्लेट चुनी है। इस पर गौरव ने कहा कि उन्हें कलर ब्लाइंड है। ये सुनते ही शेफ विकास चौंक जाते हैं। फराह खान कहती हैं, ‘क्या बकवास है!’
फराह खान मजाक करते हुए गौरव से पूछती हैं कि क्या उन्हें शेफ विकास की ब्लू जैकेट नजर नहीं आ रही है? असल में वह जैकेट रेड कलर की थी। इस पर ‘अनुपमा’ एक्टर कहते हैं, ‘नहीं ये जैकेट मुझे ऑरेंज और रेड के बीच की दिखाई दे रही है।’ इसके बाद शेफ विकास कहते हैं कि ‘अब कलर ब्लाइंड है तो मैं क्या ही कह सकता हूं।’
Farah Khan is a horrible person imo. She obviously wldnt be called out by #GauravKhanna or any other celeb like hw ppl dnt bash their boss openly. She cn evn pretend to be nicer later bt hr immediate response shws hw much empathy she carries as a human.#CelebrityMasterChef https://t.co/SB3NXGSWcE
— Namz❤️🩹♻️ (@PadhaiKaroPadai) February 24, 2025
सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोल
उधर, दर्शकों को फराह खान और शेफ विकास खन्ना का गौरव खन्ना के लिए ये बर्ताव पसंद नहीं आ रहा है। क्लिप देखने के बाद यूजर्स खासतौर पर फराह खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये परेशान करने वाला है कि जज इतने ज्यादा खारिज और अनभिज्ञ कैसे थे? गौरव खन्ना को छूट मत दो लेकिन सिंपैथी तो दिखाओ जब वह मुश्किल से जूझ रहे थे।’
It is troubling to see hw judges were so ignorant & dismissive.
Not saying that #Gauravkhanna shld’ve been given any relaxation, but at least they shld’ve had empathy whn he is dealing with difficulties that others may not e1 u’stand.#CelebrityMasterChefpic.twitter.com/sMeEjFLsWw— Be Positive (@Vibzz321) February 24, 2025
It was incredibly ignorant on the judges’ part, especially Farah’s. I’m not saying he deserves sympathy for his weakness, he himself never sought it. However, that doesn’t give them the right to mock him or react the way they did.
Shameful 😤#GauravKhanna#CelebrityMasterChef pic.twitter.com/nEKktr7y3k
— Kweenie FANS PICHA CHODO (@abner_678) February 24, 2025
They were not aware of his genuine problem but had a knowledge about Archana’s breakup story 🥱🥱 and Farah calling it rubbish is too low of her. #GauravKhanna#CelebrityMasterChef pic.twitter.com/bC5cDZeXjb
— ♡ 🇵🇸 ♡ (@luvkapilsharma) February 24, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जज की तरफ से खासतौर पर फराह खान की तरफ से ये व्यवहार ठीक नहीं है। मैं ये नहीं कहता कि अपनी कमजोरी के लिए वह सिंपैथी के हकदार हैं। उन्होंने कभी इसकी डिमांड नहीं की। लेकिन उन्हें उनका मजाक उड़ाने या जिस तरह से उन्होंने रिएक्शन दिया, उसका अधिकार मिल जाता है।’