---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Celebrity MasterChef में बजी खतरे की घंटी, चौथे हफ्ते में कौन हो सकता है एलिमिनेट?

Celebrity MasterChef Black Apron Challenge: कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में चार सेलिब्रिटीज को ब्लैक एप्रन चैलेंज मिला है। ये टीम कौन सी है और कौन बाहर हो सकता है, आइए जानते हैं...

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 21, 2025 09:30
celebrity masterchef black apron challenge dipika kakar faisal sheikh ayesha jhulka usha nadkarni
Celebrity MasterChef File Photo

Celebrity MasterChef Black Apron Challenge: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपना चौथा हफ्ता पूरा कर चुका है और आज शो में फैसल शेख की टीम को ब्लैक एप्रन चैलेंज का सामना करना होगा। जाहिर है कि बीते दिन एपिसोड में सेलिब्रिटीज को टीम चैलेंज दिया गया था। इस दौरान गौरव खन्ना की टीम से चैलेंज को जीत लिया। वहीं फैसल शेख की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। अपकमिंग एपिसोड में वह ब्लैक एप्रन चैलेंज का सामना करेंगे। आइए जानते हैं कि कौन चौथे हफ्ते में एलिमिनेट हो सकता है?

क्या था टीम चैलेंज?

लेटेस्ट एपिसोड में सेलिब्रिटीज को टीम चैलेंज दिया गया था, जिसमें उन्हें मुंबई के एक थिएटर में जाकर कुकिंग करनी थी। यहां फिल्म देखने आए दर्शकों को इंटरवेल में अपनी डिश बेचने और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने थे। इस चैलेंज में निक्की तंबोली और अर्चना गौतम ने हिस्सा नहीं लिया था, क्योंकि उन्हें अच्छी डिश बनाने के लिए एडवांटेज मिला था। जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार ने निक्की और अर्चना को अन्य सेलिब्रिटीज की टीम बनाने का मौका दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का मास्टरमाइंड कौन? चुपचाप कर रहा फिनाले में जगह पक्की!

किस टीम में कौन?

निक्की तंबोली ने गौरव खन्ना और फैसल शेख को टीम का कैप्टन बनाया। गौरव की मैक्सिकन फूड टीम में कबिता सिंह, तेजस्वी प्रकाश और राजीव अदातिया रहे। वहीं फैसल की कोरियन फूड टीम में दीपिका कक्कड़, उषा नाडकर्णी और आयशा जुल्का रहीं। दोनों टीमों ने चैलेंज पूरा करते हुए फिल्म देखने आए दर्शकों को अपनी डिश बेची। इस दौरान गौरव की टीम ने करीब 50,000 रुपये कमाए जबकि फैसल की टीम ने 30,000 रुपये कमाए।

कौन हो सकता है एलिमिनेट?

टीम चैलेंज में ज्यादा कमाई करते हुए गौरव खन्ना की टीम जीत गई जबकि फैसल की टीम हार गई। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि फैसल शेख, आयशा जुल्का, दीपिका कक्कड़ और उषा नाडकर्णी को ब्लैक एप्रन चैलेंज का सामना करना होगा। लेटेस्ट प्रोमो में हिंट दिया गया था कि किसी एक की डिश सबसे खराब बनी है। अब इन चारों में से कौन एलिमिनेट होगा ये एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद पता चलेगा। उधर, ये खबर भी है कि दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ दिया है। हो सकता है कि उनके जाने के बाद आज शो में कोई एलिमिनेशन नहीं हो।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 21, 2025 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें