---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Celebrity MasterChef: किस्मत के भरोसे शो में आगे बढ़ रहे ये 3 सेलिब्रिटी! क्या टॉप 5 में होंगे शामिल?

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। हम आपको बताएंगे तीन ऐसे सेलिब्रिटी के बारे में जो किस्मत के भरोसे इस शो में आगे बढ़ रहे हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 6, 2025 12:46
celebrity masterchef archana gautam udha nadkarni rajiv adatia save by luck
Celebrity MasterChef. File Photo

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ टीआरपी चार्ट की टॉप 10 लिस्ट में भले अपनी जगह नहीं बना पा रहा हो लेकिन दर्शकों को फुल मसाला दे रहा है। इस शो में अधिकतर सेलिब्रिटी बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट हैं। इसलिए ये शो दर्शकों को बिग बॉस फील दे रहा रहा है। कुछ सेलिब्रिटी ऐसे हैं, जो अपनी किस्मत के भरोसे फिनाले की तरफ बढ़ रहे हैं। जाहिर है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने छठवें हफ्ते में पहुंच चुका है। जल्द ही इसे टॉप 5 मिलने वाले हैं। तो आइए जानते हैं 3 सेलिब्रिटी जो किस्मत की बदौलत अभी तक शो में टिके हुए हैं।

अर्चना गौतम

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अर्चना गौतम का आता है, जिन्हें इस हफ्ते स्पेशल एडवांटेज मिली और वह पूरे हफ्ते के लिए सेफ हो गईं। देखा जाए तो बहुत कम मौके आए हैं, जब अर्चना ने अपनी कुकिंग से जज को इम्प्रेस किया है। पिछले हफ्ते वह ब्लैक एप्रन चैलेंज में आकर एलिमिनेट होने वाली थीं लेकिन नो एलिमिनेशन की वजह से बच गईं। इस हफ्ते भी अर्चना गौतम और उनकी टीम ने चैलेंज जीता और इसका एडवांटेज उन्हें मिला और एक्ट्रेस फिर सेफ हो गईं।

---विज्ञापन---

उषा नाडकर्णी

‘पवित्र रिश्ता’ जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा रह चुकीं उषा नाडकर्णी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की सबसे सीनियर स्टार हैं। उनके लिए इस शो की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। कई बार उन्हें अच्छी डिश बनाने के लिए प्रशंसा मिली है तो कई बार रिजेक्शन का मुंह देखना पड़ा है। उषा ताई दो बार ब्लैक एप्रन चैलेंज में भी आईं लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया। फैसल शेख और गौरव खन्ना ने उन्हें इस चैलेंज में जाने से बचा लिया। इस हफ्ते भी उषा ताई सेफ हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: तेजस्वी प्रकाश के सपोर्ट में आए फैंस, जज से मिली थी तीखी प्रतिक्रिया

राजीव अदातिया

राजीव अदातिया का नाम यहां लेना भी गलत नहीं होगा क्योंकि राजीव को कई बार अपनी कुकिंग से जज की तीखी प्रतिक्रिया मिली है। कभी स्वाद तो कभी प्लेटिंग की वजह से उन्हें जज की आलोचना मिली लेकिन ब्लैक एप्रन चैलेंज में आकर भी वह सेफ हो गए। ऐसा कह सकते हैं कि राजीव की मेहनत और किस्मत दोनों उनका साथ दे रही हैं। पिछले हफ्ते सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के टॉप 5 का कथित प्रोमो लीक हुआ था जिसमें राजीव शामिल थे। उनके अलावा तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और फैसल शेख भी थे। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्चना गौतम और उषा ताई शायद टॉप 5 से पहले एलिमिनेट हो जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 06, 2025 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें