Celebrity Divorce 2024: बॉलीवुड से साल 2024में कई रिश्ते टूटने की खबरें सामने आई हैं। कई ऐसे कपल्स अलग हुए हैं जिनके बीच तनाव चल रहा है ये कोई सोच भी नहीं सकता था। इस लिस्ट में मौजूद कुछ नाम तो बेहद शॉकिंग हैं। कुछ कपल्स के सेपरेशन ने खूब लाइमलाइट बटोरी और लोगों ने इसके बाद इन्हें जमकर ट्रोल भी किया। तो किसी पर पार्टनर को धोखा देने का आरोप लग गया। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन मौजूद हैं?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Hardik Pandya और Natasa Stankovic
मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड डांसर और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने शादी के 4 साल बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला अचानक ही फैंस को सुनाकर जोरदार झटका दिया था। इन दोनों ने एक पोस्ट शेयर कर अपने अलग होने का ऐलान पब्लिक्ली किया और इसके बाद इनकी पर्सनल लाइफ का तमाशा बनकर रह गया। पहले से ही लोग ऐसे कयसा लगा रहे थे कि इनके रिश्ते में दरार आ गई है और ये अफवाहें सच साबित हो गईं।
Sania Mirza और Shoaib Malik
सानिया मिर्जा का शोएब मलिक से 14 साल का रिश्ता भी इसी साल टूटा है। इतना ही नहीं इसी साल शोएब ने अगली शादी भी कर ली। शोएब मलिक के इस कदम से न सिर्फ सानिया और उनके बेटे पर असर पड़ा बल्कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच भी बहस छिड़ गई थी। सभी हिंदुस्तानी और सानिया के फैंस ने शोएब और पाकिस्तान को खूब कोसा था।
Esha Deol और Bharat Takhtani
हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने पति भरत तख्तानी को इसी साल तलाक दिया है। इनकी लव स्टोरी बचपन में शुरू हुई थी और 11 साल पहले ये शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, इतना दूर आने के बाद भी इनका रिश्ता दम तोड़ गया और दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए।
Dalljiet Kaur और Nikhil Patel
पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रहीं। उनकी दूसरी शादी होने की खबर ने जितनी सुर्खियां बटोरी थीं, उससे ज्यादा उसके टूटने की खबर ने सबका ध्यान खींचा। दलजीत को जिस तरह पति निखिल पटेल से धोखा मिला वो जानकर हर कोई दंग था। निखिल ने इस शादी का मजाक बनाकर रख दिया और इसे शादी मानने तक से इंकार कर दिया। उन्होंने दावा किया है कि ये शादी नहीं बल्कि कोई कल्चरल इवेंट था। दोनों की लड़ाई कानूनी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की जीत के रास्ते में कांटे बने 5 कंटेस्टेंट्स, एक तो खुद निकाल फेंका
A.R. Rahman और Saira Banu
मशहूर कंपोजर एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में निकाह किया था और इसके बाद ये दोनों 3 बच्चों के पेरेंट्स भी बने। लेकिन इस साल अचानक इन दोनों ने शादी का अंत कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई। हालांकि, अभी तक इनके अलग होने का कारण सामने नहीं आया है।