Ajey The Untold Story of a Yogi: (By- Indrajeet Singh) योगी आदित्यनाथ की लाइफ से इंस्पायर्ड फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ की रिलीज पास आ रही है। ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होनी है और अभी तक सेंसर बोर्ड ने इसे लटकाया हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित इस फिल्म का फैसला अब 2 दिन के अंदर हो जाएगा। ये बात बॉम्बे हाईकोर्ट में सेंसर बोर्ड ने मान ली है। सीबीएफसी ने आज यानी गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है।
सीबीएफसी ने मंजूरी देने में की देरी
दरअसल, ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ नाम की किताब से इंस्पायर्ड ये फिल्म योगी आदित्यनाथ का बायोग्राफी है। इसकी रिलीज तो पास है, लेकिन रिलीज की मंजूरी देने में सीबीएफसी ने कुछ देरी कर दी। अब इस मामले में फिल्म के निर्माताओं सम्राट सिने मैटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। फिल्म के निर्माताओं में जब कोर्ट का रुख किया, तो फैसले उनके हक में आता हुआ नजर आ रहा है। अब तक जो सीबीएफसी देरी कर रहा था, अब वो 2 दिन में फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को सेंसर सर्टिफिकेट देने पर फैसला करेगा।
‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को 2 दिन में मिलेगा सर्टिफिकेट
दो वर्किंग डे के अंदर फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। सीबीएफसी के वकील ने आज न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ को बताया कि मंजूरी के लिए निर्माताओं द्वारा किए गए आवेदन पर, 2 दिनों के अंदर फैसला किया जाएगा। अब वो फैसला क्या होगा? ये तो सभी लोग जानना चाहते हैं। वैसे भी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के डायलॉग्स काफी जबरदस्त हैं।
यह भी पढ़ें: दामाद का कोयले का व्यापार और बेटी सुपरस्टार, फिर भी मां बेच रही अचार; पहचाना कौन?
ये स्टार्स भी फिल्म में आएंगे नजर
एक्टर अनंत विजय जोशी जल्द ही योगी के किरदार में छाने के लिए तैयार हैं। वो विद्रोह की आंधी बड़े पर्दे पर लेकर आएंगे। भयमुक्त प्रदेश के लिए वो माफियाओं को घुटनों पर लेकर आएंगे। परेश रावल, दिनेशलाल यादव यानी ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह भी ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में दिखाई देने वाले हैं।