---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Cannes 2025 में ‘तोता’ लेकर पहुंची Urvashi Rautela? अतरंगी ड्रेस की वजह से हो रहीं ट्रोल

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में उर्वशी रौतेला को अपने लुक के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है। एक्ट्रेस रेड कारपेट पर तोता शेप वाला क्रिस्टल एम्बेलिश्ड क्लच लेकर पहुंची जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 14, 2025 09:30
cannes film festival 2025 urvashi rautela trolled for bizarre look with parrot clutch
Urvashi Rautela File Photo

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शानदार रही। हर बार की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला रेड कारपेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेरने के लिए पहुंची। ये बात अलग है कि हर बार की तरह उर्वशी का अतरंगी स्टाइल एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच रहा है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार उर्वशी रौतेला रेड कारपेट पर अकेले नहीं पहुंची बल्कि अपने साथ लाखों की कीमत का तोता लेकर पहुंची। अरे..अरे ये तोता असली नहीं था बल्कि तोते वाला क्लच था, जो उनकी ही तरह विदेशी मीडिया का ध्यान खींच रहा था। हालांकि नेटिजन्स को उर्वशी रौतेला का ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आया है।

उर्वशी रौतेला का अतरंगी लु

कान्स फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंची उर्वशी रौतेला मंगलवार को फिल्म ‘पार्टिर अन जौर’ (लीव वन डे) की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने मल्टी कलर में स्ट्रक्चर्ड गाउन पहना। उनकी फिशटेल स्टाइल वाली ये ड्रेस एक लंबे ट्रेल के साथ दिखाई दी। इस ड्रेस के साथ उर्वशी रौतेला ने बड़े डैंगलर्स और हैवी आई मेकअप किया हुआ था। ड्रेस की मैचिंग इयररिंग्स के साथ एक भारी टियारा भी कैरी किया था।

---विज्ञापन---

क्लच की कीमत सुन लगेगा झटका

उर्वशी रौतेला अपने हाथ में एक क्रिस्टल एम्बेलिश्ड क्लच लिए नजर आईं जो तोते के शेप में था। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी रौतेला ने अपने हाथ में जो क्रिस्टल एम्बेलिश्ड पैरट क्लच थामा हुआ है, उसकी कीमत $5,495 (₹4,68,064.10) बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पैरट क्लच को चूमती हुईं नजर आईं।

नेटिजन्स ने कर दिया ट्रोल

उधर, उर्वशी रौतेला का ये लुक नेटिजन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया है। वह एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल प्राधिकरण के ड्रेसिंग नियमों को अनदेखा करने वाली पहली महिला।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वह एआई को कड़ी टक्कर दे सकती है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये क्या पहन लिया है? अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से ड्रेस पहननी चाहिए थी।’

First published on: May 14, 2025 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें