कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए प्रेम कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र किया अब उस मॉडल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. ब्राजीलियन मॉडल का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वो इस मुद्दे पर बात करते हुए सच्चाई बता रही हैं. भारत से कोसों दूर रहने वाली इस मॉडल का नाम लरिसा है. लरिसा ने बताया कि भारतीय राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है. भारतीय लोगों के लिए लरिसा ने वीडियो बनाते हुए क्लीयर किया कि वो कभी भारत ही नहीं आई हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अब मॉडलिंग भी छोड़ चुकी हैं. चलिए आपको भी बताते हैं ब्राजीलियन महिला ने और क्या कुछ कहा?
क्या बोलीं ब्राजीलियन महिला?
ब्राजीलियन लरिसा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘हेलो इंडिया, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और इसलिए ये वीडियो बना रही हूं. मेरा भारत की राजनीति से कोई नाता नहीं है. मैं तो कभी भारत आई भी नहीं हूं. मैं एक ब्राजीलियन मॉडल थी लेकिन अभी सिर्फ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हूं. मेरी बस फोटो इस्तेमाल की गई है. अब ये मुद्दा काफी गंभीर बन गया है. भारतीय पत्रकार मुझसे संपर्क करते हुए मेरा इंटरव्यू लेना चाहते हैं. लेकिन मैं बता चुकी हूं कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती हूं.’
यह भी पढ़ें: ‘सबूतों के साथ 101% सच बताऊंगा, हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए’, राहुल गांधी के ECI-BJP पर आरोप
भारत के लोगों को बताई सच्चाई
लरिसा ने आगे कहा, ‘मेरे भारतीय फॉलोअर्स आपका मेरे इंस्टाग्राम पर स्वागत है. अब मैं इंडियन फॉलोअर्स को भी बताना चाहती हूं कि ये मैं नहीं थी, मेरी बस फोटो का इस्तेमाल हुआ है. मेरे लिए आपकी चिंता देखते हुए मैं आपका धन्यवाद करना चाहती हूं. क्या मैं भारतीय महिला जैसी लगती हूं? मुझे आपकी भाषा भी नहीं आती है, लेकिन मैं आपका धन्यवाद करना चाहती हूं कि आप मेरी बात का अनुवाद कर रहे हैं और अखबारों में भेज रहे हैं. अब मुझे भारत के कुछ शब्द सीखने ही पड़ेंगे. मुझे सिर्फ नमस्ते ही बोलना आता है. अब मैं आप लोगों के सहयोग से भारत में भी फेमस हो जाऊंगी. मैं इस मुद्दे पर बस इतना ही कहना चाहती हूं.’
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी का बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं’ प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने किया था जिक्र
बता दें राहुल गांधी ने 5 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा में हुए चुनाव के मुद्दे को उठाते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया है. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने ब्राजीलियन महिला का जिक्र किया और बताया कि फर्जी वोट के लिए ब्राजीलियन महिला की फोटो का 22 बार इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद से ब्राजीलियन महिला का जिक्र पूरे देश में होने लगा.










