Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से दो बड़े स्टार्स की फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं। हालांकि, दोनों की रिलीज डेट के साथ-साथ दोनों की कमाई में भी काफी अंतर हैं, लेकिन इस मामले में दोनों एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। दिवाली जैसे त्योहार के बीच भी दोनों फिल्में शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी है ये बड़ी बात है। ऐसे में आज हम उनकी कमाई के बारे में बात करें। इन फिल्मों में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) और बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) शामिल है।
‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको बॉक्स ऑफिस पर 22 दिन हो चुके हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार मिला। हालांकि, इस बीच बॉक्स ऑफिस पर कई और फिल्में भी रिलीज हुई थी, लेकिन वो इन दोनों फिल्मों के आगे ज्यादा समय तक टिक नहीं सकीं। इन फिल्मों में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की फिल्म ‘UT 69’ शामिल हैं।
#Leo blockbuster 25th day 💥💥💥 Watch it on main screen at #GK Devi Karumari on Deepavali day 🤩🤩 in #RGB laser .. Bookings now
Open .. pic.twitter.com/udjpM372Oh— Ruban Mathivanan (@GKcinemas) November 10, 2023
---विज्ञापन---
Leo Box Office Collection Day 22
सबसे पहले बात साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘लियो’ की की कमाई के बारे में करते हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 22 दिन हो चुके हैं और इन तीन हफ्तों में फिल्म ने शानदार 335.15 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 550 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया। फिल्म ने अपनी रिलीज के 22वें दिन 1.5 करोड़ की कमाई की, यानी तीसरे हफ्ते में फिल्म ने कुल 17.55 करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दर्ज हुई FIR, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच
*12th Fail Day 15 Evening Occupancy: 9.81% (Hindi) (2D) #12thFail https://t.co/O9X6BkisQY*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 10, 2023
12th Fail Box Office Collection Day 14
वहीं, अब बात बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ के बारे में कर लेते हैं। ये फिल्म ‘लियो’ की रिलीज के हफ्ते भर बाद 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इन 14 दिनों में फिल्म ने 27.25 करोड़ की कमाई कर ली। यानी अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 14.21 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म ने 14वें दिन 1.51 करोड़ की कमाई की। (Box Office Report)