---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kingdom Opening Day Prediction: विजय देवरकोंडा की मूवी पहले दिन कितने करोड़ कमाएगी? क्या Saiyaara को देगी मात

Kingdom Opening Day Prediction: विजय देवरकोंडा की किंगडम मूवी का बज काफी बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे हैं। वहीं मूवी की कमाई की पहले दिन की प्रीडिक्शन भी सामने आ गई है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी पहले दिन कितनी कमाई करने वाली है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 31, 2025 07:01

Kingdom Opening Day Prediction: विजय देवरकोंडा की स्पाई थ्रिलर मूवी ‘किंगडम’ सुर्खियों में बनी हुई है। मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। आज यानी 31 जुलाई को ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। बता दें विजय की ये मूवी इस साल की सबसे पहली मूवी है। वहीं मूवी पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं विजय की ये स्पाइ थ्रिलर मूवी पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करेगी?

यह भी पढ़ें: Box Office Report: Saiyaara के कलेक्शन में 13वें दिन तगड़ी गिरावट, केवल इतने करोड़ कमाए

---विज्ञापन---

कितनी कमाई की उम्मीद?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार एडवांस बुकिंग में मूवी ने अच्छी कमाई की है। मूवी की पहले दिन की प्री-सेल करीब 13 करोड़ रही। इस हिसाब से मूवी ओपनिंग डे पर 18-20 करोड़ की कमाई कर सकती है। अगर मूवी इतनी कमाई करने में सफल होती है तो ये विजय की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जाएगी।

दुनियाभर में बना बज

वहीं इस मूवी को गौतम तिन्ननु ने डायरेक्ट किया है। साथ ही ये तेलुगु, तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने जब से ट्रेलर रिलीज किया था, तभी से देश-विदेश में ये मूवी चर्चाओं में बनी हुई थी। वहीं दुनियाभर में ये मूवी 30 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर सकती है।

‘सैयारा’ को दे पाएगी मात?

अब सवाल उठता है कि विजय की ये मूवी अहान पांडे की ‘सैयारा’ को टक्कर दे पाएगी या नहीं? मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं ये इस साल की बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई। अब विजय की मूवी से भी उम्मीद की जा रही है कि ये मूवी ‘सैयारा’ को मात दे सकती है। हालांकि असल आंकड़े तो मूवी के रिलीज के बाद ही पता चल पांएगे।

यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par देखें केवल 100 रुपये में! YouTube पर डायरेक्ट रिलीज करने के 5 फायदे

First published on: Jul 31, 2025 06:59 AM

संबंधित खबरें