---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sikandar के लिए सिर दर्द बनी मोहनलाल की L2 Empuraan, तीसरे दिन भी की बंपर कमाई

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म सलमान की सिकंदर के लिए बड़ा सिर दर्द साबित हो सकती है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 30, 2025 07:13
L2 Empuraan Box Office Collection
L2 Empuraan Box Office Collection

मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल की परफॉर्मेंस कर रही है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की इस बड़ी फिल्म ने पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग की और अब इसके तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। क्या ये फिल्म सलमान खान की ‘सिकंदर’ को टक्कर दे पाएगी? आइए जानते हैं।

पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा

27 मार्च को रिलीज हुई ‘एल 2 एम्पुरान’ को दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन मिला है। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ने पहले दिन ही 21 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे ये साफ हो गया कि ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हो सकती है। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई और ये 11.5 करोड़ रुपये पर आ गया, लेकिन तीसरे दिन फिर से उछाल आया और फिल्म ने 11.59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

---विज्ञापन---

तीन दिनों में कुल मिलाकर इस फिल्म ने 44.09 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है, जो कि एक मलयालम फिल्म के लिए काफी बड़ा आंकड़ा है। खास बात ये है कि ये सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

---विज्ञापन---

‘सिकंदर’ के लिए खतरा बनेगी ‘एल 2 एम्पुरान’?

सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज होने वाली है और इसे लेकर भी काफी चर्चा है। हालांकि ‘एल 2 एम्पुरान’ की बढ़ती लोकप्रियता इस फिल्म के लिए एक चुनौती बन सकती है। मलयालम फिल्मों की सफलता का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और अब ये सिर्फ क्षेत्रीय सिनेमा तक सीमित नहीं रही हैं।

‘लूसिफर’ के सीक्वल के रूप में बनी ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और इसकी मजबूत कहानी, दमदार एक्शन और मोहनलाल का स्टारडम इसे और भी खास बना रहे हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन, जेरोम फ्लिन और सूरज वेंजारामूडु जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों में जंग

‘सिकंदर’ के लिए सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि क्या ये मलयालम फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ की बॉक्स ऑफिस पकड़ को हिला पाएगी? सलमान खान की फिल्मों का ईद पर रिलीज होना हमेशा से फायदेमंद रहा है, लेकिन अब दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर पाएगी या ‘एल 2 एम्पुरान’ का तूफान उसे रोक देगा।

यह भी पढ़ें: Sikandar BO Day 1 Prediction: पहले दिन कैसी रहेगी फिल्म की कमाई, छावा को छोड़ेगी पीछे?

First published on: Mar 30, 2025 07:13 AM

संबंधित खबरें