Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में लगी हुई हैं। जवान से लेकर फुकरे तक सिनेमाघरों में गदर मचा रही हैं। वहीं शुक्रवार का दिन आते ही लोगों को नई फिल्म का इंतजार रहता है। आज सिनेमाघरों में दोनों, मिशन रानीगंज और थैंक यू फॉर कमिंग रिलीज हो रहीं हैं। इनके कलेक्शन के बारे में तो आपको शाम तक पता चल जाएगा, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं बीते कई दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही फिल्म जवान, फुकरे और अन्य फिल्मों के कलेक्शन के बारे में। तो चलिए जानते हैं कि बीते गुरुवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है-
यह भी पढ़ें: कभी नुक्कड़ पर बेचा पान फिर एक्टिंग छोड़ ढाबे पर किया काम, 100 फिल्मों के बाद इस मूवी से बदली Sanjay Mishra की किस्मत
फुकरे 3
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। पहले दिन इस फिल्म ने बढ़िया ओपनिंग ली थी और अभी भी ठीक-ठाक रफ्तार से आगे बढ़ रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को इस फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 66.15 करोड़ रुपये हो गई है।
द वैक्सीन वॉर
द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अग्निहोत्री द वैक्सीन वॉर लेकर आए हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, राइमा सेन, पल्लवी जोशी और कई अन्य सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, लेकिन द वैक्सीन वॉर पहले दिन से ही धीमी पड़ी हुई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को इस फिल्म ने महज 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 8.15 करोड़ रुपये हो गई है।
चंद्रमुखी 2
कंगना रणौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म की कमाई अब गिरती जा रही है। इस फिल्म ने गुरुवार को 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई 34.55 करोड़ रुपये हो गई है।
जवान
शाहरुख खान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक महीना होने वाला है और फिल्म पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। इस फिल्म ने कई मूवीज के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। हालांकि अब जवान की भी रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने बीते गुरुवार को यानि 29वें दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई 617.52 करोड़ रुपये हो चुकी है।