---विज्ञापन---

The Railway Man की रिलीज पर नहीं लगेगी रोक, Bombay HC ने आखिर क्यों खारिज की याचिका?

The Railway Man: द रेलवे मैन की रिलीज से पहले दो याचिककर्ताओं द्वारा इसपर रोक लगाने की मांग की थी। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस सीरीज पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 18, 2023 09:29
Share :
The Railway Man
image credit: social media

The Railway Man: भोपाल गैस कांड पर आधारित वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984′  (The Railway Man) को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह सीरीज आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज को यशराज फिल्म्स ने बनाया है। इस सीरीज के जरिए यशराज का ओटीटी पर डेब्यू हुआ है। हालांकि इसकी रिलीज से पहले दो याचिककर्ताओं द्वारा इसपर रोक लगाने की मांग की थी। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस सीरीज पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है।

किसपर आधारित है सीरीज

---विज्ञापन---

‘द रेलवे मेन’ 2 दिसंबर 1984 की देर रात भोपाल में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन के स्वामित्व वाली फैक्ट्री से घातक मिथाइल आइसोसाइनेट गैस रिसाव पर आधरित है। न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की वेकेशन पीठ ने यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के दो पूर्व कर्मचारियों की उस याचिका को खारिज कर दिया, जो उन्होंने 15 नवंबर को दायर की थीं। याचिका में दावा किया गया था कि इस वेब सीरीज में भोपाल गैस त्रासदी और उसकी घटनाओं के कारण का चित्रण पूर्वाग्रह के आधार पर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष के डायलॉग्स विवादित और गली बॉय का ‘घंटा लेकर जाएगा…’, Manoj Muntashir ने जताई आपत्ति

कोर्ट ने बरकरार रखा आदेश

याचिकाकर्ताओं में से एक प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में एमआईसी प्लांट के प्रभारी रहा, तो वहीं दूसरे यूसीआईएल के पेस्टीसाइड्स फैक्टरी में प्रभारी था। पीठ ने मुंबई सिविल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है, जिसने पहले वेब सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। अदालत ने 15 नवंबर को अपने आदेश में कहा, ‘उक्त वेब सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने की मांग का पूरा आधार अपीलकर्ताओं की कानूनी कार्यवाही पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।’

कोर्ट ने गिनाए तीन कारण

कोर्ट का कहना है, ‘यह प्रथम दृष्टया तीन कारणों से अस्थिर है, (ए) अपीलकर्ता पहले से ही भोपाल गैस त्रासदी के संबंध में दोषी ठहराया गया है (बी) मुकदमा वर्ष 2010 में समाप्त हो गया है, मुकदमे की सामग्री और निर्णय उपलब्ध थे सार्वजनिक डोमेन और (सी) वाईआरएफ के वकील ने एक अस्वीकरण तैयार किया है जो प्रत्येक एपिसोड के प्रसारण से पहले होगा जिसमें विशेष रूप से चेतावनी दी गई है कि ‘यह श्रृंखला काल्पनिक है, जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।’इसे देखते हुए, मुझे लगता है कि अपीलकर्ता, मेरे विचार से, इस स्तर पर, उक्त वेब सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने के लिए आवश्यक बहुत उच्च सीमा परीक्षण से संतुष्ट नहीं हैं।’

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 18, 2023 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें