Who Is This Border 2 Girl: सोशल मीडिया पर अक्सर किसी ना किसी स्टार्स की अनसीन फोटो वायरल हो जाती है, जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में आज आपको ‘बॉर्डर 2’ एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिसकी बचपन की फोटो वायरल हो रही है. साथ ही एक पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि ये फिल्म उनके लिए कितनी खास है. क्योंकि उनके दादा, पिता और चाचा तक आर्मी में हैं. वह खुद टीचर थीं लेकिन अब फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं. चलिए बताते हैं उनके बारे में.
दरअसल, हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस मेधा राणा हैं. मेधा ‘बॉर्डर 2’ से डेब्यू कर रही हैं और वरुण धवन के अपोजिट अहम रोल में हैं. हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया था. उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि यह गाना उनके लिए बहुत ही स्पेशल है और वह इस गाने से कितना रिलेट करती हैं. उनका मानना है कि कुछ कहानियां फिल्म के सेट पर नहीं बल्कि कैमरा रोल होने से भी काफी समय पहले शुरू हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मैं लूंगा ही नहीं…’, ‘संदेशे आते हैं’ के लिए सोनू निगम ने ठुकरा दिया था अवॉर्ड, रखी थी एक शर्त
तीन पीढ़ियों ने आर्म्ड फोर्सेस में रहकर की देश की सेवा
आपको बता दें कि मेधा राणा एक आर्मी परिवार से आती हैं. उनकी तीन पीढ़ियों ने आर्म्ड फोर्सेस में रहकर की देश की सेवा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसके बारे में लिखा भी था कि वह एक ऐसे परिवार से हैं जहां पुरुषों की ती पीढ़ियों ने साहस और गर्व के साथ आर्म्ड फोर्सेस में सेवा की है. महिलाए प्रेम और मजबूती के साथ परिवार का सपोर्ट करते हुए खड़ी रही हैं. वह इस फिल्म को उन सभी के लिए श्रद्धांजलि की तरह मानती हैं. उन्होंने बताया कि उनके दादा, चाचा और पिताजी आर्मी में थे उन्होंने उतना ही अपनी दादी, चाची और मां में भी देखा. उन्होंने वर्दी वाले पुरुषों की महिलाओं को कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहने के लिए सलाम भी किया.
मेधा राणा के बारे में
बहरहाल, अगर मेधा राणा के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म 25 दिसंबर, 1999 को गुड़गांव में हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना में थे. उनके पिता सुनील राणा और मां ऋतु राणा हैं. मेधा की एक बहन भी हैं, जिसका नाम प्रियंका राणा है. वह चंडीगढ़ के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल और बाद में बेंगलुरु के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की. उन्होंने बीबीए में ग्रैजुएशन किया है.
यह भी पढ़ें: वो एक्ट्रेस जिसे स्कूल में बुलाते थे ‘लेडी गुंडा’, बनना चाहती थीं डॉक्टर लेकिन बन गईं हीरोइन; पहचाना कौन?
स्कूल में पढ़ाती थीं मेधा राणा
इसके अलावा मेधा राणा स्कूल में बतौर टीचर काम भी करती थीं. लेकिन, इसके पहले साल 2014 में वह एक इवेंट ऑर्गनाइजर्स कंपनी में बतौर इंटर्न काम करती थीं. बाद में 2017 में वह बेंगलुरु में एक स्कूल में टीचर बन गई थीं. वह भले ही टीचर बन गई थीं लेकिन उससे पहले उन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडिलिंग शुरू कर दी थी. एक्ट्रेस ने 2018 में मॉडल हंट प्रतियोगिता जीती थी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ‘शख्सियत’ नाम के एक ट्रेनिंग सेंटर की को-फाउंडर भी रही हैं, जिसकी शुरुआत उनकी मां ने साल 2019 में की थी.
यह भी पढ़ें: ‘ऑब्सेशन रोमांस नहीं…’, राधिका आप्टे ने बॉलीवुड को फिर लिया आड़े हाथ; जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस
विज्ञापनों से शुरू हुआ था मेधा राणा स्क्रीन सफर
फिल्मों में आने से पहले अभिनेत्री ने कई विज्ञापनों में भी काम किया था. इसमें कैडबरी और नेस्कैफे जैसे ब्रैंड शामिल हैं. साल 2021 में वह पहली बार अरमान मलिक के म्यूजिक वीडियो ‘बरसात’ के जरिए स्क्रीन पर नजर आईं और 2022 में एक्टिंग में डेब्यू किया. उन्होंने ओटीटी से करियर शुरू किया था. उनकी पहली क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ थी, जिसमें उनके साथ अर्जुन रामपाल थे. इसके बाद उन्हें साल 2023 में फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ के जरिए फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा गया था, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. वहीं, ‘बॉर्डर 2’ से वह पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं.
‘बॉर्डर 2’ रिलीज डेट
इसके साथ ही अगर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज की बात की जाए तो इस फिल्म को रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.










