---विज्ञापन---

बॉलीवुड

घना अंधेरा, छत पर अकेले, जब अपना आपा खो बैठे थे राजेश खन्ना, 7 फ्लॉप के बाद भगवान पर लगे थे चिल्लाने

गुजरे जमाने में राजेश खन्ना का सिनेमा जगत में बोलबाला ऐसा था कि मेकर्स की घर के बाहर लाइनें लगी रहती थी. लेकिन जितने जल्दी एक्टर को स्टारडम मिला था, उससे तेज उनके करियर का ग्राफ भी गिर गया. आलम ये हो गया कि वो भगवान पर चिल्लाने लगे थे. चलिए बताते हैं किस्से के बारे में.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 30, 2026 14:44
Rajesh Khanna, Rajesh Khanna lost
जब अपना आपा खो बैठे थे राजेश खन्ना (File Photo)

बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना इंडियन सिनेमा के पहले सुपरस्टार हैं. आज वो भले ही दुनिया में नहीं लेकिन उनका गुजरे जमाने में उनका स्टारडम ऐसा था कि लोग उन्हें भगवान के जैसे मानने लगे थे. आलम ये था कि उनके पास मेकर्स की लाइनें लगती थीं. एक समय था जब राजेश खन्ना ने तीन साल में लगातार 17 हिट फिल्में दी थी. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया. लेकिन जितने जल्दी उन्होंने सफलता की सीढ़ी चढ़ी उतनी ही तेजी से उनका करियर का ऊपरी पायदान से नीचे आ गया. लगातार 7 फिल्में पिटने के बाद वो इस कदर टूट गए थे कि भगवान पर चिल्लाने लगे थे. सुबह 3 बजे वह घर की छत पर आपा खो बैठे थे. चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में.

दरअसल, राजेश खन्ना ने मूवी मैगजीन से साल 1990 में बात की. इस बातचीत में उन्होंने एक बार जब सात फिल्में की, वो लगातार फ्लॉप रही. इससे परेशान होकर उन्होंने खूब शराब पी ली थी. फिर नशे की हालत में वो तड़के सुबह 3 बजे अपने घर की छत पर चढ़ गए और चिल्लाने लगे. राजेश खन्ना ने बताया था कि एक के बाद एक सात फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बच्चे से अलग होने का…’, Rani Mukerji ने बताया अपना दूसरा बच्चा खोने का दर्द, इस फिल्म के दौरान हुआ था ये हादसा

जब छत पर आपा खो बैठे थे राजेश खन्ना

राजेश खन्ना ने इसी बातचीत में बताया कि एक दिन बारिश हो रही थी, घना अंधेरा था और वो अपनी छत पर अकेले थे. वो अपना आपा खो बैठे थे. इस दौरान वो चिल्ला उठे थे. उन्होंने कहा था कि परवरदिगार, इतना इम्तिहान ना ले. राजेश खन्ना ने आगे बताया था कि डिंपल और उनका स्टाफ दौड़ता हुआ गया. उन्हें लगा कि वो पागल हो गए. असल में उनका मानना है कि सफलता ने उन्हें इतना ज्यादा प्रभावित किया कि वो असफलता को सहन नहीं कर पाए.

---विज्ञापन---

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना का रिश्ता

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही. साल 1973 में दोनों ने शादी की थी. उस समय राजेश इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे और 31 साल के थे. उस समय डिंपल की उम्र 16 साल की थीं. शादी के बाद डिंपल का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. बाद में उनकी दो बेटियां जमीं. शादी के 9 साल बाद उनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर आ गया था. वो अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर से निकल गई थीं.

यह भी पढ़ें: शिवानी शिवाजी रॉय बन रानी मुखर्जी ने फिर दिखाया ‘मर्दानी’ अंदाज, ऑडियंस को कैसी लगी फिल्म?

बताया जाता है कि राजेश खन्ना का स्टारडम ढलने का उन पर बुरा असर पड़ा था. वो बात-बात पर गुस्सा करने लगी थीं. स्टारडम ढलने लगा और फिल्में फ्लॉप होने लगी तो राजेश को ये बर्दाश्त नहीं हुआ. वो शराब में डूब गए.

टीना मुनीम से जुड़ा नाम

जब राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया का रिश्ता गड़बड़ाने लगा था तो टीना मुनीम के साथ उनका नाम जुड़ने लगा है. राजेश से अलग रहने के बाद वो फिल्मों में दोबारा काम करना शुरू करने लगीं. वहीं राजेश खन्ना भी जिंदगी में आगे बढ़ गए. उनका नाम टीना मुनीम के साथ जुड़ने लगा था. हालांकि, डिंपल कपाड़िया के साथ उनका तलाक नहीं हो पाया था.

First published on: Jan 30, 2026 02:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.