---विज्ञापन---

बॉलीवुड

2 घंटे 27 मिनट की फिल्म, रिलीज के बाद 7 महीने तक मचा था बवंडर, ‘धुरंधर’ भी नहीं पछाड़ पाई, 8.7 है IMDb रेटिंग

Top IMDb Rated Movie: आज आपको बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बड़े 'धुरंधरों' को पछाड़ दिया था. इस फिल्म का 2 साल बाद भी दबदबा देखने के लिए मिला और इसे 'धुरंधर' भी पीछे नहीं छोड़ पाई.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 19, 2026 16:19
Top IMDb Rating Movie 12th Fail
टॉप IMDb रेटेड मूवी. (photo- Youtube)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Top IMDb Rated Movie: सिनेमाघरों में सैकड़ों फिल्मों को रिलीज किया जाता है. लेकिन इसमें एकाध फिल्में ही होती हैं, जो स्क्रीन के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी छाप छोड़ जाती हैं. इसमें कई बार तो ऐसा होता है कि कई फिल्मों का बजट भी बहुत कम होता है लेकिन कमाई के मामले में उनका बड़े बजट की फिल्मों से मुकाबला होता है. ऐसे में आज आपको 2 साल पहले रिलीज हुई फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे ‘धुरंधर’ भी नहीं पछाड़ पाई है. चलिए बताते हैं इसके बारे में.

दरअसल, जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो 2023 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था. इसने बड़े बजट की फिल्मों को कमाई के मामले में टक्कर दी थी. साथ ही क्रिटिक्स ने भी इसकी तारीफ की थी. इसमें विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया था और इस मूवी ने हर स्टूडेंट को प्रेरित किया था. इसकी कहानी रियल स्टोरी पर आधारित थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जोर से धक्का दिया और…’, पूजा हेगड़े का खुलासा, को-एक्टर ने की थी गंदी हरकत! कहा- ‘वैनिटी वैन में घुस गया था’

डेब्यू फिल्म से ही एक्ट्रेस ने लूटी लाइमलाइट

अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो चलिए हम बताते हैं. इस फिल्म का टाइटल ’12वीं फेल’ था, जो IPS मनोज कुमार की बायोग्राफी थी. इसमें विक्रांत मैसी ने लीड रोल यानी कि मनोज कुमार का किरदार निभाया था. वहीं, लीड एक्ट्रेस के तौर पर मेधा शंकर को देखा गया था. इस फिल्म से मेधा को रातोंरात लाइमलाइट मिल गई थी. विक्रांत के अभिनय ने भी लोगों को दीवाना बना लिया था.

---विज्ञापन---

7 महीने तक टिकी रही फिल्म

इसके साथ ही फिल्म ’12वीं फेल’ का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर 7 महीनों तक देखने के लिए मिला था. ये बड़े पर्दे पर महीनों तक बरकरार रही थी. वहीं, जब इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था तो इसने भी धमाल मचा दिया था. फिल्म काफी टाइम तक ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार रही थी. इसका निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया था. इसे जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.

यह भी पढ़ें: ‘काम निपटाकर आता हूं…’, शादीशुदा मिथुन चक्रवर्ती ने तुर्की की लड़की से की थी ‘फर्जी शादी’, किया था झूठा वादा!

‘धुरंधर’ भी नहीं पछाड़ पाई

गौरतलब है कि विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ को 1300 करोड़ कमाने वाली ‘धुरंधर’ भी नहीं पछाड़ पाई. IMDb पर ये फिल्म 2 साल बाद भी टॉप रेटेड मूवीज की लिस्ट में आदित्य धर की फिल्म से ऊपर है. इसे 8.7 रेटिंग दी गई है जबकि ‘धुरंधर’ को 8.6 रेटिंग मिली है.

First published on: Jan 19, 2026 04:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.