---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘महिलाओं को पीटते हैं…’, कभी शक्ति कपूर ने सलमान खान पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब 15 साल बाद बताया कैसे हैं रिश्ते

शक्ति कपूर और सलमान खान के बीच करीब 15 साल पहले मनमुटाव हुआ था. दोनों के बीच अनबन 'बिग बॉस 5' के सेट पर हुई थी. इनके रिश्ते में मनमुटाव तब हुआ था जब एक्टर ने उन्हें इग्नोर कर दिया था. ऐसे में अब शक्ति कपूर ने उनके साथ अपने रिश्ते पर बात की है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 26, 2025 11:22
Shakti Kapoor, Shakti Kapoor Relation With Salman khan
कभी शक्ति कपूर ने सलमान खान पर लगाए थे गंभीर आरोप (File photo)

सलमान खान और शक्ति कपूर के बीच रिश्ता लंबे समय से मनमुटाव वाला रहा है. दोनों की जोड़ी ने ढेरों फिल्मों में साथ काम किया है. मगर एक वक्त ऐसा आ गया था तब उनका रिश्ता खराब हो गया था. इनके बीच मनमुटाव उस समय हुआ जब शक्ति एक बड़े स्टिंग में फंस गए थे. इसके बाद एक्टर 2011 में सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 5’ का हिस्सा बने थे, जिससे बाहर आने के बाद उन्होंने सलमान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उस समय उनका रिश्ता और भी खराब हो गया था. ऐसे में अब एक्टर ने भाईजान के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.

दरअसल, शक्ति कपूर ने हाल ही में ‘द पावरफुल ह्यूमन’ के पॉडकास्ट में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि करीब 15 साल के बाद उनके और सलमान खान के रिश्ते अब कैसे हैं. इस बातचीत में एक्टर ने कहा कि अब सब अच्छा है. हेलो हेलो है. उन्होंने बताया कि सलमान के साथ अब उनके रिश्ते अच्छे हो गए हैं. उन्हें किसी से कोई दिक्कत नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जानवरों की तरह…’, कैलाश खेर के लाइव कॉन्सर्ट में बेकाबू भीड़ का हंगामा; सिंगर ने बीच में रोका शो

शक्ति कपूर ने बताया 5 सालों से नहीं पी शराब

इसके साथ ही शक्ति कपूर ने अपनी लाइफस्टाइल के बारे में भी बात करते हुए कहा कि उन्हें शराब छोड़े हुए 5 साल हो गए हैं. एक्टर ने बताया कि अब इंडस्ट्री में कोई शराबी नहीं है. ज्यादातर सेलेब्स अब हेल्थ फ्रीक हो चुके हैं. वो बॉडी बिल्डर्स बन चुके हैं. शक्ति कपूर ने कहा कि शुरुआती दौर में बहुत से स्टार्स सेट पर शराब पीकर आते थे.

---विज्ञापन---

क्या था सलमान खान संग शक्ति कपूर का विवाद?

बहरहाल, अगर सलमान खान और शक्ति कपूर के विवाद के बारे में बात की जाए तो इसकी शुरुआत तब हुई जब साल 2005 में शक्ति कपूर के खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन हुआ था. इसमें वो फिल्मों में काम दिलवाने के बहाने सेक्शुअल फेवर की मांग कर रहे थे. ये मामला आग की तरह फैल गया था. इसके बाद सलमान और शक्ति कपूर के रिश्ते बिगड़ गए थे. कुछ सालों के बाद फिर जब 2011 में शक्ति कपूर ‘बिग बॉस 5’ का हिस्सा बने थे तो इस दौरान उन्हें सलमान और संजय दत्त ने शो में इग्नोर कर दिया था. इस बर्ताव से शक्ति काफी नाराज हुए थे. इसके बाद जब वो शो से बाहर आए थे तो उन्होंने सलमान पर गंभीर आरोप भी लगाए थे कि वह औरतों के साथ मारपीट करते हैं.

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड सितारों ने यूं मनाया क्रिसमस डे; Xmas ट्री के सामने दिए पोज

शक्ति कपूर के लिए क्या बोले थे सलमान खान?

इसके साथ ही शक्ति कपूर ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात करते हुए कहा था कि सलमान खान को उनसे माफी मांगनी चाहिए. संजय दत्त और सलमान ने उन्हें ग्रीट नहीं किया था. जबकि सभी कंटेस्टेंट्स के साथ अच्छा व्यवहार किया था. उनकी इस बात पर सलमान खान ने कहा था, ‘बिग बॉस को मानना पड़ेगा. शक्ति कपूर जैसे लोगों को अपने घर बुलाया. हम तो कभी ना बुलाएं. मैं बताना चाहता हूं कि अगर वो मुझे अपने घर बुलाएं तो भी शायद मैं ना जाना चाहूं.’ हालांकि, सलमान खान, शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर उनके शो में जा चुकी हैं. वह उनके साथ अच्छे से पेश आते हैं.

First published on: Dec 26, 2025 11:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.