Salman Khan Next Actress: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं, जिन्होंने कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है। आज हम बात करेंगे एक ऐसी एक्ट्रेस की जिन्हें सलमान खान ने बचपन में चॉकलेट खिलाई थी और आज फिल्मों में वह उनके साथ ही रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस एक्ट्रेस ने मराठी फिल्म में भी काम किया है और सलमान के साथ ‘दबंग 3’ से डेब्यू किया था। दबंग में इनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। चलिए अब आपको ज्यादा इंतजार न कराते हुए बताते हैं, ये एक्ट्रेस सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) है।
जी हां, सलमान के साथ सई ने दबंग 3 (Dabang 3) में डेब्यू किया वह फिल्म फेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं। वहीं अब वायरल अड्डा की रिपोर्ट के मुताबिक, वो सलमान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म में भी नजर आ सकती हैं।
सलमान के साथ इस साल फिल्म करेंगी एक्ट्रेस
बताया जा रहा है एक्ट्रेस सलमान खान के साथ इस साल एक फिल्म में नजर आएंगी, सलमान ने अपनी अगली फिल्म के लिए सई मांजरेकर के साथ हाथ मिलाया है। हालांकि अभी फिल्म को लेकर सलमान या सई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- जिसने पति से तलाक लिए बिना ही Shoaib Malik को बनाया हमसफर
सलमान से 10 साल छोटी हैं ये एक्ट्रेस
सई मांजरेकर के बारे में बात करें तो वो महेश मांजरेकर की बेटी हैं और उन्होंने तीन-तीन भाषाओं में काम किया है। उनकी पहली मराठी फिल्म काकस्पर्श थी, घनी उनकी तेलुगु फिल्म थी और हिंदी फिल्म के तौर पर दबंग 3 में काम किया है। साथ ही उन्होंने साउथ फिल्मों में भी काम किया है। 2021 में आई उनकी फिल्म मेजर को फैंस ने बहुत पसंद किया था वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। इस वजह से उन्होंने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया और आज बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में उनकी गिनती होती है। बता दें सई और सलमान की उम्र में कई साल का अंतर है।