---विज्ञापन---

बॉलीवुड

30,000 करोड़ की संपत्ति पर जंग जारी; सुप्रीम कोर्ट का आदेश, करिश्मा कपूर को दिखाने होंगे संजय कपूर से तलाक के पेपर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल संजय कपूर की 30,000 करोड़ की वसीयत पर अब कानूनी जंग शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को नोटिस जारी कर दिया है. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 16, 2026 16:59
karishma kapoior
करिश्मा कपूर और प्रिया कपूर (File Photo)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

संजय कपूर की मौत के बाद से ही 30,000 करोड़ की उनकी वसीयत को लेकर काफी चर्चा चल रही है. अब यह मामला कानूनी पचड़े में पड़ गया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस करिश्मा को सुप्रीम ने एक नोटिस जारी कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटीस प्रिया कपूर के द्वारा दायर एक याचिका पर जारी की है. प्रिया ने अपने याचिका में करिश्मा कपूर को दिवंगत पति संजय कपूर से लिए तलाक के पेपर देने पड़ेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर ने साल 2016 में लिए करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक से जुड़े सभी पेपर को पाने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

यह भी पढ़ें: 9.6 रेटिंग वाली इस क्राइम कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर, OTT पर है मौजूद

---विज्ञापन---

करिश्मा कपूर को कोर्ट ने भेजा नोटिस

प्रिया कपूर ने अपनी याचिका में कहा है कि संजय कपूर मेरे पति थे. (आपको बता दें कि प्रिया कपूर, संजय कपूर की तीसरी पत्नी थी) इसलिए मुझे व्यक्तिगत कारणों से करिश्मा और दिगंत संजय कपूर के तलाक के पेपर जरूरी है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री करिश्मा कपूर को नोटिस जारी करते हुए आगे की सुनवाई के लिए तलब किया है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 6 मिनट में Dhanush ने लिखा था ये वायरल गाना, पूरे इंडिया में किया नंबर 1 ट्रेंड

कब हुआ था संजय कपूर का निधन

आपको बता दें कि करिश्मा कपूर और दिवंगत संजय कपूर के तलाक से जुड़े दस्तावेज मामले को जस्टिस ए. एस. चंदुरकर की पीठ की अगुवाई में सुना जाएगा. दरअसल यह माना जा रहा है कि प्रिया कपूर इन पेपर की माध्य से उस समय हुए समझौतों और बच्चों की कस्टडी से जुड़ी जानकारी लेना चाहती है. आपको बता दें कि संजय कपूर 12 जून 2025 को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. दरअसल दिवंगत संजय कपूर अपने पीछे 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं, जिसे लेकर परिवार में कानूनी संघर्ष छिड़ गया है. इस संपत्ति में उनके परिवार के सदस्य अपने हिस्से को लेकर कानूनी पचड़े में पड़ चुके हैं.

First published on: Jan 16, 2026 04:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.