Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन अपनी शादी को लेकर सर्खियों में बनी हुई है. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक नुपूर और स्टेबिन बेन की शादी को लेकर खूब बातें हो रही हैं. इस बीच अब सुनने में आया है कि जल्द ही कपल की शादी की रस्में भी शुरू होने वाली हैं. नुपूर की बहन को प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आया परिवार
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जानकारी दी गई है कि कृति सेनन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आई हैं. इसके अलावा परिवार के सदस्यों और मेहमानों का उदयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर कृति सेनन का वीडियो आते ही वायरल हो गया है.
स्टेबिन बेन और नुपूर सेनन की सगाई
गौरतलब है कि हाल ही में स्टेबिन बेन और नुपूर सेनन ने सगाई की है. इस दौरान की फोटोज भी इंटरनेट पर सामने आई थी, जिसे फैंस ने बेहद प्यार दिया था. अब दोनों की शादी को लेकर बज बना हुआ है. चर्चा है कि नूपुर सेनन जल्द दुल्हन बनने वाली हैं. जी हां, आज बुधवार को नुपूर को परिवार के साथ मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कृति सेनन का स्टाइलिश लुक
इस दौरान नूपुर, उनके होने वाले पति स्टेबिन बेन और पूरी फैमिली भी साथ दिखी. इसके अलावा नूपुर की बहन और एक्ट्रेस कृति सेनन को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी साथ नजर आए. इस दौरान कृति सेनन को डैनिम जींस और ब्लैक ब्लेजर में स्टाइलिश लुक में देखा गया और उन्होंने पैप्स को जमकर पोज भी दिए हैं.
कब होगी शादी?
जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि स्टेबिन बेन और नुपूर सेनन की शादी 11 जनवरी को होने वाली है. हालांकि, कपल या फिर परिवार की ओर से इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा ये भी जानकारी है कि शादी के बाद कपल 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी देने वाला है.
यह भी पढ़ें- ‘मुन्नाभाई बने हजारी…’, संजय दत्त की फिल्मों ने काटा बवाल, 1000 हजार करोड़ के पार कमाई, बने बॉक्स ऑफिस के बादशाह










