---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘फिर मैंने भगा दिया…’, नीना गुप्ता ने कर ली थी सारी तैयारी, आखिरी वक्त में मंगतेर से मिला था धोखा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी को वो किस्सा शेयर किया है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा. उन्होंने बताया कि एक बार सारी तैयारियां हो चुकी थी. लेकिन आखिरी वक्त में मंगेतर ने ही उन्हें धोखा दे दिया था.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 7, 2026 18:51
Neena Gupta, Neena Gupta was ditched before Marriage
आखिरी वक्त में टूटी थी नीना गुप्ता की शादी. (Photo- Neena Gupta/Insta)

‘पंचायत’ और ‘बधाई दो’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ जगजाहिर है कि वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. अधिकतर लोगों को पता है कि वह विवियन रिचर्ड्स से प्यार करती थीं लेकिन, उनके साथ उनका रिश्ता आगे बढ़ नहीं पाया था. मगर प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने नीना का पूरा सपोर्ट किया था. अब उन्होंने खुद से जुड़ा ऐसा किस्सा बताया है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा. वह किसी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थीं लेकिन उसने एकदम आखिरी समय में धोखा दिया था. जबकि सारी तैयारियां हो चुकी थीं. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

दरअसल, नीना गुप्ता ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात की. इस दौरान उन्होंने अपने इस टूट रिश्ते और धोखेबाज मंगेतर का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक शख्स से सगाई कर चुकी थीं और शादी की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी थीं. लेकिन आखिरी मौके पर उसने धोखा दे दिया था. उन्होंने बताया कि उस समय उनके दिमाग में सबकुछ सेट हो गया था कि उनका एक बच्चा होगा. मैं दिल्ली कपड़े और जूलरी खरीदने के लिए गई थी और अचानक से उसका कॉल आया और कहा कि वह अभी शादी नहीं कर पाएगा. एक्ट्रेस ने उससे पूछा था कि आखिर क्या हो गया है? उसने जवाब दिया था कि उसे अभी अपना साइनस का ऑपरेशन कराना है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉबी देओल या थलापति विजय… Jan Nayagan के लिए किसे मिले ज्यादा पैसे? जानिए बाकी कलाकारों की फीस

शादी की तैयारियों के बीच मंगेतर ने तोड़ दिया था रिश्ता

नीना गुप्ता ने आगे बताया कि उन्होंने सोचा कि साइनस का ऑपरेशन कोई बहुत बड़ा इश्यू नहीं है. ये तो बाद में भी हो सकता है. वह आज तक इस रिश्ते को तोड़ने के पीछे की वजह नहीं जान पाई हैं. यहां तक कि वह उसके पैरेंट्स तक से लगातार पूछती रही थीं कि आखिर क्या हुआ, क्यों इस रिश्ते को तोड़ दिया गया? लेकिन उनकी ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

---विज्ञापन---

6 महीने बाद वापस लौटा था शख्स

इतना ही नहीं, नीना गुप्ता अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि शादी तोड़ने के 6 महीने में वो शख्स उनके पास आया था और उस समय वह शादी के लिए भी राजी था. लेकिन एक्ट्रेस ने उसे भगा दिया था और कहा था कि उन्हें उससे शादी नहीं करनी. हालांकि, जब वो 6 महीने बाद लौटा तो भी नीना गुप्ता ने उससे रिश्ता तोड़ने के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश की. लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया. एक्ट्रेस बोलीं कि लोग कब किन मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे होते हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती. लोगों को मजबूरी में भी कुछ फैसले लेने पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मैं पिज्जा नहीं हूं जो…’, 26 साल बाद एक्ट्रेस ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, एक्स हसबैंड ने किया था टॉर्चर?

सगाई टूटने के बाद नीना गुप्ता को रिचर्ड्स से हुआ था प्यार

गौरतलब है कि नीना गुप्ता इस सगाई टूटने के बाद ही क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में आई थीं. हालांकि, वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म दिया था, जिसकी परवरिश उन्होंने बतौर सिंगल मदर की थी. बाद में साल 2008 में विवेक मेहरा से एक्ट्रेस ने शादी करके अपना घर बसा लिया था. बहरहाल, अगर नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह इन दिनों फिल्म ‘वध 2’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसे 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसमें उनके अपोजिट संजय मिश्रा लीड रोल में हैं.

First published on: Jan 07, 2026 06:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.