Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को हाल ही में धनुष के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में देखा गया था. इस फिल्म में धनुष और कृति की जोड़ी को लोगों का बेहद प्यार मिला है. इस बीच अब कृति सेनन का पहल ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कृति को लेकर कई बातों का खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो में क्या-क्या है?
कृति सेनन का पहला ऑडिशन वीडियो वायरल
दरअसल, इंटरनेट पर कृति सेनन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कृति बेहद कॉन्फिडेंस से अपना इंट्रो देती हैं और उन्होंने झालरदार डिजाइन वाली सफेद ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी है. इस वीडियो में कृति बेहद सुंदर भी लग रही हैं. हालांकि, उनका ये लुक बेहद सिंपल है, लेकिन फिर भी कमाल का है.
एक्ट्रेस की हाइट क्या?
वायरल हो रहे वीडियो में कृति एक सीन के लिए ऑडिशन दे रही हैं. वीडियो में बेहद कॉन्फिडेंस से एक्ट्रेस अपना एक्ट कर रही हैं और अपना सीन कर रही हैं. इसके अलावा इस वीडियो में कृति सेनन की हाइट 5’9 बताई गई है. बता दें कि एक्ट्रेस का ये वीडियो 22 साल की उम्र का है. कृति ने 22 साल की उम्र में अपना पहला ऑडिशन दिया था.
यूजर्स कर रहे तारीफ
अब कृति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहा है और अभिनेत्री की तारीफों के पुल बांध रहा है. इतना ही नहीं बल्कि कृति के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भी इस पर जमकर अपना-अपना रिएक्शन दिया है.
कब रिलीज हुई थी फिल्म?
इसके अलावा अगर कृति की बात करें तो अभिनेत्री की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आई थी, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया है. एक्ट्रेस की फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 28 नवंबर 2025 को रिलीज हुई थी. भले ही लोगों ने फिल्म को प्यार दिया था, लेकिन ये फिल्म टिकट खिड़की पर कमाई करने में नाकाम रही थी.
यह भी पढ़ें- ‘घुटन महसूस…’, ‘अंगूरी भाभी’ के पास नहीं है मुंबई में घर, किराए के फ्लैट में रहती हैं एक्ट्रेस










