---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Katrina Kaif-Vicky Kaushal के बेटे के नाम का ‘उरी’ से क्या है कनेक्शन? बेहद दिलचस्प है वजह

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Son Name Uri Connection: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने बेटे का नाम रिवील किया है. कैटरीना और विक्की के बेटे के नाम का 'उरी' से कनेक्शन है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 7, 2026 23:38
Katrina Kaif-Vicky Kaushal
Katrina Kaif-Vicky Kaushal. image credit- social media

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Son Name Uri Connection: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आज 7 जनवरी को अपने बेटे का नाम रिवील कर दिया है. इसको लेकर कपल ने अपने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल और कैटरीना के बेटे का ‘उरी’ से कनेक्शन है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

विक्की कौशल और कैटरीना के बेटे का क्या नाम?

दरअसल, विक्की कौशल और कैटरीना ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने बताया है कि उनके बेटे का नाम विहान कौशल है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद सेलेब्स और फैंस ने इस पर जमकर प्यार भी लुटाया. विहान कौशल के नाम के मतलब की अगर बात करें तो ये संस्कृत भाषा से लिया गया नाम है.

---विज्ञापन---

फिल्म ‘उरी’ से क्या कनेक्शन?

इसका मतलब ‘भोर’, ‘सुबह’, ‘सूर्योदय’, या ‘नई शुरुआत’ होता है, जो आशा, उजाला और नई शुरुआत का प्रतीक है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, विहान को ‘अपनी रोशनी की किरण’ मानते हैं, ऐसा उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है. इस बीच अगर इसके ‘उरी’ कनेक्शन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि फिल्म ‘उरी’ में विक्की का नाम भी मेजर विहान सिंह शेरगिल है.

विहान का फेस रिवील नहीं किया

इस पोस्ट में विक्की और कैटरीना ने अपने बेटे की पहली झलक भी शेयर की है. कपल ने विहान का फेस तो रिवील नहीं किया है, लेकिन उसके नन्हे से हाथ की फोटो शेयर की है. विक्की और कैटरीना के पोस्ट में देखा जा सकता है कि दोनों ने अपने बेटे का हाथ पकड़ा हुआ है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही ये जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई इस पर बेहद प्यार लुटा रहा है.

---विज्ञापन---

कब हुआ था विहान का जन्म?

इसके अलावा अगर विहान कौशल की बात करें तो बता देते हैं कि 7 नवंबर 2025 को विहान का जन्म हुआ था. इसकी जानकारी कपल ने खुद एक पोस्ट के जरिए शेयर की थी. इसके पहले 23 सितंबर 2025 को कपल ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Sudha Chandran की ये कैसी इच्छा? जीते जी कह दी मौत की बात

First published on: Jan 07, 2026 11:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.