हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/बॉलीवुड/'मेरा कलेजा फट रहा है…', बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जया प्रदा आगबबूला, बोलीं 'ये हिंदुत्व पर प्रहार है'
बॉलीवुड
‘मेरा कलेजा फट रहा है…’, बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जया प्रदा आगबबूला, बोलीं- ‘ये हिंदुत्व पर प्रहार है’
Jaya Prada On bangladesh violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर अब एक्ट्रेस जया प्रदा ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ये हिंदुत्व पर प्रहार है. अभिनेत्री ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जया प्रदा आगबबूला (File Photo)
Share :
Jaya Prada On bangladesh violence: बांग्लादेश में इन दिनों मॉब लिंचिंग का मामला काफी चर्चा में है. हिंदू मजदूर दीपू चंद्रा दास की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना ने देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. इस दिल को दहला देने वाली घटना पर राजनीतिक गलियारों से लेकर बॉलीवुड हस्तियां तक रिएक्शन दे रही हैं. अब इसी बीच एक्ट्रेस जया प्रदा ने घटना पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि दरिंदगी अब बर्दाश्त से बाहर है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, जया प्रदा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दीपू चंद्र दास की हत्या ने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही दरिंदगी अब बर्दाश्त से बाहर है.' वहीं, वीडियो में जया दीपू चंद्र दास की हत्या पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं. वह तीखे शब्दों में घटना पर नाराजगी जाहिर करती हैं.
जया प्रदा वीडियो में कहती हैं, 'आज मैं बहुत दुखी हूं. आज मेरा कलेजा फट रहा है. ये सोचकर कि एक इंसान के साथ किस हद तक इतनी दरिंदगी कैसे हो सकती है. बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के एक मासूम हिंदू भाई को भीड़ ने मिलकर मार डाला. उसे सिर्फ मारा ही नहीं बल्कि उसे पेड़ से बांधकर जला भी दिया गया. क्या ये वही नायब बांग्लादेश है? ये मामूली हिंसा नहीं है. ये सरासर मॉब लिंचिंग है. सीधा सनातन धर्म पर और हिंदुत्व पर प्रहार है. हमारे मंदिर तोड़े जा रहे हैं. हमारे बहनों के इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं. हम कब तक चुप रहेंगे. हम लोग सेकुलरिज्म के नाम पर कब तक आंखें बंद करके चुप रहेंगे. हम न्याय मांगते हैं. हिंसा बंद करनी चाहिए. हम सभी को आवाज उठाना चाहिए.'
जया प्रदा आगे बांग्लादेश के हिंदुओं की मदद करने के लिए अनुरोध करती हैं और कहती हैं, 'बांग्लादेश में उन भाइयों के साथ जो हिंसा कर रहे हैं. उनको परेशान कर रहे हैं. हमें उन सबकी मदद करनी चाहिए. आओ हम सब मिलकर उनकी मदद करें.'
बांग्लादेश में करीब 8 दिन पहले 18 दिसंबर को इंसानियत को शर्मसार होते हुए देखा गया था. एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करने वाले दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वहीं, बीते दिन यानी कि बुधवार को भी एक हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि राजाबीड़ी जिले के होसेनडांगा गांव में 29 साल के अमृत मंडल उर्फ सम्राट जबरन वसूली कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह घर में जबरन घुसकर वसूली कर रहा था, जिसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया.
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जया प्रदा से पहले जान्हवी कपूर जैसे सेलेब्स भी गुस्सा जाहिर कर चुके हैं.
Jaya Prada On bangladesh violence: बांग्लादेश में इन दिनों मॉब लिंचिंग का मामला काफी चर्चा में है. हिंदू मजदूर दीपू चंद्रा दास की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना ने देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. इस दिल को दहला देने वाली घटना पर राजनीतिक गलियारों से लेकर बॉलीवुड हस्तियां तक रिएक्शन दे रही हैं. अब इसी बीच एक्ट्रेस जया प्रदा ने घटना पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि दरिंदगी अब बर्दाश्त से बाहर है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, जया प्रदा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दीपू चंद्र दास की हत्या ने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही दरिंदगी अब बर्दाश्त से बाहर है.’ वहीं, वीडियो में जया दीपू चंद्र दास की हत्या पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं. वह तीखे शब्दों में घटना पर नाराजगी जाहिर करती हैं.
जया प्रदा वीडियो में कहती हैं, ‘आज मैं बहुत दुखी हूं. आज मेरा कलेजा फट रहा है. ये सोचकर कि एक इंसान के साथ किस हद तक इतनी दरिंदगी कैसे हो सकती है. बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के एक मासूम हिंदू भाई को भीड़ ने मिलकर मार डाला. उसे सिर्फ मारा ही नहीं बल्कि उसे पेड़ से बांधकर जला भी दिया गया. क्या ये वही नायब बांग्लादेश है? ये मामूली हिंसा नहीं है. ये सरासर मॉब लिंचिंग है. सीधा सनातन धर्म पर और हिंदुत्व पर प्रहार है. हमारे मंदिर तोड़े जा रहे हैं. हमारे बहनों के इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं. हम कब तक चुप रहेंगे. हम लोग सेकुलरिज्म के नाम पर कब तक आंखें बंद करके चुप रहेंगे. हम न्याय मांगते हैं. हिंसा बंद करनी चाहिए. हम सभी को आवाज उठाना चाहिए.’
जया प्रदा आगे बांग्लादेश के हिंदुओं की मदद करने के लिए अनुरोध करती हैं और कहती हैं, ‘बांग्लादेश में उन भाइयों के साथ जो हिंसा कर रहे हैं. उनको परेशान कर रहे हैं. हमें उन सबकी मदद करनी चाहिए. आओ हम सब मिलकर उनकी मदद करें.’
बांग्लादेश में करीब 8 दिन पहले 18 दिसंबर को इंसानियत को शर्मसार होते हुए देखा गया था. एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करने वाले दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वहीं, बीते दिन यानी कि बुधवार को भी एक हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि राजाबीड़ी जिले के होसेनडांगा गांव में 29 साल के अमृत मंडल उर्फ सम्राट जबरन वसूली कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह घर में जबरन घुसकर वसूली कर रहा था, जिसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया.
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जया प्रदा से पहले जान्हवी कपूर जैसे सेलेब्स भी गुस्सा जाहिर कर चुके हैं.