Ikkis First Movie Review: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पिछले कुछ समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. वह फिल्म ‘इक्कीस’ के जरिए सिनेमा जगत में एंट्री करने वाले हैं. इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह भी है कि ये धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होगी. इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और अपने चहेते ही-मैन को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं. ऐसे में अब इसकी रिलीज से पहले ही अमिताभ बच्चन ने नाती कि फिल्म का फर्स्ट रिव्यू दिया है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, बीते दिन ही अगस्त्य की फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे. इस दौरान फिल्म देखने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने नाती की परफॉर्मेंस के बारे में भी बताया और अगस्त्य की तारीफ की. बिग बी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनकी मैच्योरिटी और अनफिल्टर्ड सच्चाई कमाल की थी. उन्होंने लिखा कि वह स्क्रीन पर अपने नाती से नजरें भी हटा नहीं पा रहे थे. जब फिल्म खत्म हुई तो उनकी आंखें खुशी और गर्व के आंसुओं से भर गई थी. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में पोते के जन्म से लेकर एक्टर बनने तक के सफर को रिकॉल किया.
यह भी पढ़ें: Avatar 3 में गोविंदा ने किया कैमियो? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, फैंस ने दिए रिएक्शन
अमिताभ बच्चन ने नाती के जन्म को किया याद
अमिताभ बच्चन पोस्ट में नाती अगस्त्य की फिल्म ‘इक्कीस’ देखने के बाद लिखा कि उनके इमोशंस बह रहे हैं. उन्होंने अपने पोते को ‘इक्कीस’ में चमकते हुए देखा. बिग बी ने नाती के जन्म के समय को याद करते हुए लिखा कि उनकी मां श्वेता को लेबर पेन के बाद ब्रेच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया था… फिर अगस्त्य का जन्म हुआ था…कुछ घंटों बाद उसे गोद में लेकर ये डिस्कस कर रहे थे कि क्या उसकी आंखों का रंग नीला है. उन्होंने उस पल को याद किया जब वो थोड़ा बड़े हो गए. अगस्त्य का नाना की दाढ़ी के साथ खेलना बिग बी ने याद किया. अमिताभ ने नाती अगस्त्य के एक्टर बनने के फैसले को याद किया.
यह भी पढ़ें: ’10 मिनट तक मेरे…’, आधी रात 3.30 बजे उर्फी जावेद के घर में घुसे 2 अनजान शख्स! जानिए उस रात क्या-क्या हुआ
नाती अगस्त्य की परफॉर्मेंस पर क्या बोले अमिताभ बच्चन?
अगस्त्य को पहली बार स्क्रीन पर देखने के बाद अब अमिताभ बच्चन की आंखें भर आईं. उन्होंने बताया कि उन्हें स्क्रीन पर देखना और उनके सीन्स से नजर हट नहीं पा रही थीं. इसके साथ ही बिग बी ने उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की और कहा कि वह हर सीन में परफेक्ट लगे. उन्होंने कहा कि वो इस रिव्यू को नाना होने के नाते नहीं दे रहे हैं बल्कि सिनेमा लवर होने के नाते अपने उन्होंने अपने विचार लिखे हैं. उन्होंने बताया कि अगस्त्य के किरदार में बनावटीपन नहीं दिखा. वो बताते हैं कि जब 1971 के भारत-पाक युद्ध में 21 साल के बहादुर सिपाही अरुण खेत्रपाल के किरदार में अगस्त्य नजर आते हैं तो वो स्क्रीन पर आते ही छा जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह ये बात नाना होने के नाते नहीं बल्कि सिनेमा प्रेमी होने के नाते बोल रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन के काम की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जब फिल्म खत्म होती है तो इमोशनल कर देती है और दर्शक गर्व से भर जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar के हिट होते ही ‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना की हुई एंट्री, मगर फिल्म में होगा एक ट्विस्ट, जानिए वो क्या है
कब रिलीज होगी ‘इक्कीस’?
आपको बता दें कि डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ को पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन अब ये फिल्म 1 जनवरी, 2026 को नए साल के मौके पर रिलीज की जाएगी. इसमें अगस्त्य सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल प्ले कर रहे हैं. इसकी कहानी 1971 भारत-पाक युद्ध में बसंतर की जंग पर आधारित है, जिसमें वह शहीद हो गए थे.










