---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Border 2 ने 3 दिन में मारी सेंचुरी, तोड़े कई रिकॉर्ड, 6 प्वॉइंट्स में जानिए कैसे हुई हिट | Explainer

How Border 2 got Biggest Hit: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज होने के साथ ही हिट हो गई है. फिल्म ने महज तीन दिनों में ही सेंचुरी मार ली. ये 2026 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 26, 2026 13:30
2026 Biggest Hit Border 2
Border 2 ने 3 दिन में मारी सेंचुरी, तोड़े कई रिकॉर्ड (Photo- News24 GFX)

2026 Biggest Hit Border 2: सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसे 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. इसका फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज भी देखने के लिए मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म को फायदा बॉक्स ऑफिस पर मिला है. मूवी ने शुरू के तीन दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा 121 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और माना जा रहा है कि ये सोमवार को 150 करोड़ का कमाई का आंकड़ा भी पार कर जाएगी. ऐसे में चलिए बताते हैं कि कैसे ये फिल्म मेकर्स के लिए फायदा का सौदा महज 3 दिनों में ही बन गई.

28 साल पुरानी फिल्म का सीक्वल

‘बॉर्डर 2’ 28 साल पहले 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. इसमें 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी को दिखाया गया है. ‘बॉर्डर’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. ऐसे में इसकी सीक्वल के ऐलान के बाद से दर्शकों में काफी क्रेज बना हुआ था. उन्हें इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था. मेकर्स ने फिल्म को लेकर काफी बज क्रिएट किया हुआ था, जिसका फायदा इसे बॉक्स ऑफिस पर मिला है. जैसे ‘गदर’ का माउथ पब्लिसिटी का फायदा ‘गदर 2’ को मिला था. 90s की सनी देओल की कुछ ऐसी फिल्में रही हैं, जिसका आज भी दर्शकों के बीच काफी क्रेज है. उसी में से एक ‘बॉर्डर’ भी शामिल है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 का बॉक्स ऑफिस; 3 दिन और 15 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट में RRR समेत इन मूवीज का नाम

बॉर्डर 2 के हिट गाने से बना बज

‘बॉर्डर 2’ में हाइप क्रिएट करने में सबसे बड़ा हाथ पहले पार्ट ‘बॉर्डर’ के गाने का है. इस मूवी में पहली फिल्म के गानों को रीक्रिएट किया गया है, जिसके बोल और म्यूजिक में बदलाव किए गए. ‘बॉर्डर’ के लगभग पूरा एलबम हिट है. इसमें ‘संदेशे आते हैं’ तो आज भी लोगों की जुबां पर रहता है. वहीं, फिल्म में इसका न्यू वर्जन ‘घर कब आओगे’ क्रिएट किया गया है. इसे दिलजीत, विशाल मिश्रा, सोनू निगम जैसे सिंगर्स ने गाया. इसके साथ ही इसमें एक और गाना ‘मिट्टी के बेटे’ भी हिट रहा है. अधिकतर देखा गया है, जिस फिल्म की रिलीज से पहले गाना हिट हो जाता है, उसे थिएटर में दर्शकों से अच्छा खास रिस्पांस मिलता है. इसमें ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

---विज्ञापन---

माउथ पब्लिसिटी

वहीं, ‘बॉर्डर 2’ की माउथ पब्लिसिटी भी जबरदस्त रही है. 23 जनवरी, को जब इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो ये रिलीज होते ही छा गई थी. सोशल मीडिया पर लोगों से इसे पॉजिटिव रिस्पांस दिया था. फिल्म के डायलॉग्स, सीन्स और सनी देओल समेत सभी एक्टर्स की काफी तारीफ की गई थी. इसे एक्शन इमोशन का शानदार पैकेज बताया गया था. फिल्म को लेकर कहा गया था इसमें सनी देओल का 30 साल पहले वाला ही जोश और अंदाज देखने के लिए मिला था. फिल्म का माउथ पब्लिसिटी कमाल की रही, जिसका फायदा इसे बॉक्स ऑफिस पर मिला है.

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत के बाद पहली बार ईशा-अहाना के साथ दिखे सनी देओल, हेमा मालिनी संग नहीं कोई मनमुटाव?

रिपब्लिक डे का लंबा वीकेंड

‘बॉर्डर 2’ की कमाई की सबसे अच्छी बात ये रही कि इसे रिपब्लिक डे की वजह से लंबा वीकेंड मिला. फिल्म 23 जनवरी, 2026 शुक्रवार को रिलीज की गई, जिसके बाद शनिवार, रविवार और अब सोमवार का दिन भी मिला. 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड का फायदा फिल्म को मिला. साथ ही इस वीकेंड इसके साथ कोई और बड़ी फिल्म को रिलीज नहीं किया या, जिसकी वजह से दर्शकों के पास ऑप्शन के लिए सिर्फ ‘बॉर्डर 2’ ही बची और गणतंत्र दिवस का त्योहार है तो इस मौके पर लोग देशभक्ति फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं.

अच्छी एडवांस बुकिंग

आपको बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग भी कमाल की रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज से तीन दिन पहले ही ओपन कर दी गई थी, जिसका फायदा इसे मिला है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 12.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया था और ब्लॉक सीट के साथ ये आंकड़ा 17.5 करोड़ था. ऐसे में इसका फायदा फिल्म को ओपनिंग डे पर मिला और मूवी ने ‘धुरंधर’ को पछाड़ते हुए 30 करोड़ का बिजनेस किया. इसके बाद शनिवार और रविवार के वीकेंड का फायदा माउथ पब्लिसिटी की वजह से मिला.

सनी देओल की यूएसपी

वहीं, सनी देओल की यूएसपी वॉर मूवीज है. अगर वो किसी भी फिल्म में आते हैं तो दर्शकों को पहले से ही पता होता है कि इसमें जबरदस्त डायलॉग्स के साथ ही एक्शन तक जबरदस्त देखने के लिए मिलने वाला है. वॉर मूवीज तो उनकी यूएसपी है. वर्दी में लोग उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं. उनकी फिल्मों में देशभक्ति की बातें ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. उसी यूएसपी का फायदा इस फिल्म को मिला है.

First published on: Jan 26, 2026 01:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.