---विज्ञापन---

Sanam Teri Kasam की तरह ये फिल्म भी रिलीज होने पर हुई थी फ्लॉप! फिर भी जीते डेढ़ दर्जन अवॉर्ड

Best Movie of Bollywood: फिल्म सनम तेरी कसम की ही तरह ये फिल्म भी साल 2004 में रिलीज होने पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन फिर भी फिल्म ने डेढ़ दर्जन अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए थे।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 10, 2025 14:31
Share :
Best Movie of Bollywood
Best Movie of Bollywood

Best Movie of Bollywood: हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम ने हाल ही में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होकर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने अपने पहली बार के कुल कलेक्शन को महज 2 दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है। हालांकि फिल्म साल 2016 में जब रिलीज हुई थी तो बहुत बड़ फ्लॉप साबित हुई थी।

कुछ इस तरह साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेस’ एक ऐसी फिल्म थी, जिसने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना किया हो, लेकिन बाद में ये एक कल्ट क्लासिक बन गई। आज भी लोग इस फिल्म को याद करते हैं और इसकी कहानी, अभिनय और मैसेज की तारीफ की जाती है। चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म की उस कामयाबी के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर नंबर्स के तौर पर तो नहीं दिखी लेकिन इतिहास में दर्ज जरूर हो गई।

---विज्ञापन---

क्या थी ‘स्वदेस’ की कहानी?

‘स्वदेस’ की कहानी एक ऐसे एनआरआई मोहन भार्गव यानी शाहरुख खान की थी, जो नासा में काम करता है और अमेरिका में बस चुका है। एक दिन उसे अपने गांव की याद आती है, जहां एक महिला ने उसे मां की तरह पाला था। वो तय करता है कि वो अपनी मां को अमेरिका ले जाएगा।

---विज्ञापन---

लेकिन जब वो अपने गांव पहुंचता है, तो उसे वहां की गरीबी और समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहां वो बिजली की समस्या को सुलझाता है और इसके दौरान अपनी बचपन की दोस्त गीता यानी गायत्री जोशी से मिलता है, जिससे वो प्यार करने लगता है। फिल्म में मोहन को ये एहसास होता है कि अपनी मातृभूमि और समाज की सेवा में ही असली खुशी है  और वो नासा की नौकरी छोड़कर अपने गांव में बस जाता है।

फिल्म का निर्देशन और संगीत

फिल्म का निर्देशन और लेखन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। ये फिल्म उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा थी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट में समाज के प्रति एक गहरी संवेदनशीलता थी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। ए.आर. रहमान का संगीत इस फिल्म में चार चांद लगाने वाला था और इसके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।

फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर असफलता

बॉक्स ऑफिस पर ‘स्वदेस’ अपनी उम्मीदों के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई। फिल्म ने भारत में सिर्फ 16.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड कुल 33.98 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। लेकिन इस असफलता के बावजूद फिल्म को आधा दर्जन अवॉर्ड मिले जिससे दर्शकों के दिलों में फिल्म घर जरूर कर गई।

फिल्म ने लगाई अवॉर्ड्स की झड़ी

‘स्वदेस’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चल पाई हो, लेकिन इस फिल्म ने अवॉर्ड्स के मामले में इतिहास रच दिया। फिल्म को 18 अवॉर्ड्स मिले, जिनमें शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड और ए.आर. रहमान को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल्स में भी सम्मानित किया गया।

आज ‘स्वदेस’ को एक कल्ट क्लासिक के रूप में देखा जाता है। ये फिल्म आज भी लोगों की यादों में ताजगी से बसी हुई है और नेटफ्लिक्स जैसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद होने के कारण नई पीढ़ी भी इस फिल्म का आनंद ले सकती है।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia के खिलाफ एक्शन लेगी महाराष्ट्र सरकार? अश्लीलता पर आया सीएम का बयान

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 10, 2025 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें