---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 10 मिनट की वो महाब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे बनाने में खर्च हुए 15 करोड़, निकली 2025 की सबसे बड़ी हिट

Bollywood 2025 Biggest Film: आज हम आपको साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने 2000 % का प्रॉफिट अपने नाम किया है। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 13, 2025 21:59
Mahavatar Narsimha
महाब्लॉकबस्टर फिल्म। image credit- youtube

Bollywood 2025 Biggest Film: हिंदी सिनेमा में हर साल ना जाने कितनी फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ हिट निकलती हैं, तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो जाती हैं। आज हम आपको साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने 2000 % का प्रॉफिट अपने नाम किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन-सी फिल्म है? तो आइए इसके बारे में आपको बताते हैं…

2025 की महाब्लॉकबस्टर फिल्म

दरअसल, हम जिस पॉपुलर फिल्म की बात कर रहे हैं, वो साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘महाअवतार नरसिंह’ है। जी हां, ‘महाअवतार नरसिंह’ को 25 जुलाई को रिलीज किया गया था। फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया और जमकर कलेक्शन किया। इस फिल्म के बजट की बात करें तो इसे सिर्फ 15 करोड़ रुपये में बनाया गया था।

---विज्ञापन---

फिल्म ने लूटा बॉक्स ऑफिस

फिल्म जैसे ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, तो इसने धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनानी शुरू की और बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती चली गई। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे ये इस टाइम की सबसे बड़ी पौराणिक फिल्मों में से एक निकलकर सामने आई है। फिल्म के VFX, एनीमेशन, वॉयस एक्टिंग और कहानी ने दर्शकों का दिल जीता लिया है।

थिएटर में 50 दिन पूरे

बता दें कि इस फिल्म में भक्त प्रह्लाद की अटूट भक्ति और असुर राजा हिरण्यकश्यप पर भगवान विष्णु के नरसिंह की कहानी को आधुनिक एनीमेशन और इति‍हास की झलक के साथ नए अंदाज में पेश किया गया है, जो इसे यूनिक बनाती है। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो गए हैं और इसने कमाल के सक्सेस हासिल की है। हर किसी ने फिल्म की तारीफ की है।

---विज्ञापन---

अश्विन कुमार ने किया है निर्देशन

फिल्म ‘महाअवतार नरसिंह’ की बात करें तो इसका निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। फिल्म को होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने बनाया है। इतना ही नहीं बल्कि इस एनिमेटेड फ्रैंचाइजी के पहले पार्ट के बाद इसकी छह फिल्में साल 2037 तक रिलीज की जाएगी। देखने वाली बात होगी कि आने वाली फिल्मों को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तीसरे वीक में कौन बना दर्शकों का चहेता? देखें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

First published on: Sep 13, 2025 09:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.