Anurag Kashyap Brahmin Controversy: मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला इतना गंभीर हो गया है कि सूरत कोर्ट ने उन्हें 7 मई को पेश होने का आदेश दिया है। ब्राह्मण समाज को लेकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के चलते देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। अनुराग कश्यप भले ही सोशल मीडिया पर माफी मांग चुके हों, लेकिन लगता है इस बार उनकी मुश्किलें जल्द खत्म होने वाली नहीं हैं।
कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद?
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। जैसे ही उनका ये पोस्ट वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई संगठनों ने कश्यप की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
अनुराग के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल
अब सूरत के वकील कमलेश रावल ने कश्यप के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने कोर्ट के समक्ष निर्देशक की सोशल मीडिया पोस्ट और माफीनामा दोनों को सबूत के तौर पर पेश किया। इस शिकायत के आधार पर सूरत की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोर्ट ने कश्यप को समन जारी कर 7 मई को उपस्थित होने के लिए कहा है। अगर वह तय तारीख पर पेश नहीं होते हैं तो कोर्ट उनके खिलाफ एकतरफा फैसला सुना सकता है।
कमलेश रावल ने बताया कि जब एक यूजर ने अनुराग को संयम बरतने और ऐसी टिप्पणियों से बचने की सलाह दी, तो उन्होंने न सिर्फ भद्दी भाषा का प्रयोग किया बल्कि ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी कर दी। यह मामला अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि न्यायालय के दरवाजे तक जा पहुंचा है।
हालांकि अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि वो गुस्से में थे और आगे से शब्दों के चयन में सावधानी बरतेंगे। लेकिन ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि माफीनामा अब बहुत देर से आया है और इससे भावनाओं पर लगे घाव नहीं भर सकते।
ब्राह्मण संगठनों ने किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में ब्राह्मण संगठनों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कई संगठनों ने यहां तक कहा है कि अगर अनुराग कश्यप पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वो बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
अब देखना होगा कि 7 मई को कश्यप कोर्ट में पेश होते हैं या नहीं। लेकिन इतना तो तय है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उन्हें कानूनी पचड़े में डाल दिया है और फिल्मी दुनिया से जुड़े इस बड़े नाम को अब अपने शब्दों की कीमत चुकानी पड़ सकती है।