Famous Actress Pushpavalli: फिल्मी दुनिया की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही। इंडस्ट्री में एक ऐसी भी हसीना रहीं, जो बिना शादी किए ही दो बेटियों की मां बन गई थी। इतना ही नहीं बल्कि उनकी एक बेटी भी सुपरस्टार निकली और आज भी वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं। अब आज सोच रहे होंगे कि आखिर ये हसीना कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
सुपरस्टार एक्ट्रेस रेखा की मां
दरअसल, हम जिनके बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रेखा की मां पुष्पावल्ली हैं। जी हां, पुष्पावल्ली भी एक कमाल की एक्ट्रेस थी। पुष्पावल्ली ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी थी। वहीं, अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें साउथ के सुपरस्टार से प्यार हुआ था। हालांकि, उनकी दो शादियां हो चुकी थी।
तमिल और तेलुगु फिल्मों में किया काम
पुष्पावल्ली ने उनसे शादी तो नहीं की, लेकिन वो उनकी दो बेटियों की मां बन गई। पुष्पावली ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में हमेशा अपना जलवा दिखाया और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। उन्होंने ‘संपूर्ण रामायणम’ में सीता का किरदार निभाया और इस रोल से उन्हें तारीफ मिली और वो पॉपुलर हो गईं। इस किरदार के लिए उन्हें 300 रुपये बतौर फीस मिले थे।
रेखा के अलावा एक और बेटी
वहीं, अगर उनकी सबसे बड़ी हिट तेलुगु फिल्म की बात करें तो वो फिल्म ‘बाला नागम्मा’ (1942) है। इस फिल्म में पुष्पावल्ली एक सपोर्टिंग रोल में नजर आई थी। इसके अलावा 1947 की फिल्म ‘मिस मालिनी’ में भी उन्होंने अहम रोल अदा किया था। फिल्म की लोगों ने तारीफ तो की थी, लेकिन उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही थी। रेखा की मां पुष्पावल्ली ने साल 1991 में अंतिम सांस ली और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। रेखा के अलावा उनकी एक और बेटी थी जिसका नाम राधा है।
यह भी पढ़ें- Disha Patani के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बरार-रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी