---विज्ञापन---

‘मैंने किसी का नाम यूज नहीं किया’, Aishwarya Rai की भाभी ने Shweta Bachchan के फूल भेजने पर दिया बयान

Aishwarya Rai Sister in Law Shrima Rai: पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय और उनकी भाभी श्रीमा राय के बीच कुछ भी ठीक ना होने की खबर आ रही है, जिसके बाद श्रीमा को काफी ट्रोल भी किया जा रहा था लेकिन अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपना जवाब दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 28, 2024 14:45
Share :
Shrima Rai Post
Shrima Rai Post

Aishwarya Rai Sister in Law Shrima Rai: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। इन अफवाहों के बीच हाल ही में ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय का नाम भी चर्चा में आ गया है। काफी वक्त से ऐसी अफवाहें है कि ऐश्वर्या की उनकी भाभी के साथ नहीं बनती है। लेकिन इसी बीचक श्रीमा ने सोशल मीडिया पर मिल रहे हेट पर अपना स्टैंड लिया है। क्या कुछ कहा है श्रीमा ने, चलिए आपको बताते हैं।

श्रीमा राय ने पोस्ट के जरिए किया साफ

श्रीमा राय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन के भेजे गए फूलों के गुलदस्ते की तस्वीर को शेयर किया था। इस पोस्ट के बाद कुछ लोग ये सवाल उठाने लगे कि श्रीमा और ऐश्वर्या के रिश्ते में क्या कुछ खटास है, क्योंकि उन्होंने कभी भी अपनी ननद के बारे में कोई पोस्ट क्यों नहीं किया।

---विज्ञापन---

हालांकि श्रीमा राय ने इस पर खुलकर तो अपनी बात नहीं रखी है। लेकिन इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर उन्होंने सभी सवालों का जवाब जरूर दे दिया है और अपनी तरफ से सफाई दे दी है। उन्होंने लिखा कि उनका बर्थडे 21 नवंबर को था और उस दिन जिसने भी उन्हें फूल भेजे, उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया था। साथ ही श्रीमा ने इस पोस्ट में ये भी बताया कि किसी का भी नाम यूज नहीं करती हैं। वो एक स्वतंत्र और सफल महिला हैं जो अपने बल पर काम करती हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Shrima Rai 🧿 (@shrimarai)

अपने काम को लेकर बोलीं श्रीमा

श्रीमा ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि वो एक बैंकर रही हैं और बाद में साल 2009 में ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब का ताज भी पहन चुकी हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कभी किसी का नाम लेकर अपना बिजनेस शुरू करने की कोशिश नहीं की है। 2017 के बाद श्रीमा ने ब्लॉगिंग में कदम रखा और अब एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपने दम पर करियर बना लिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी लिखा कि एक महिला के तौर पर उन्हें ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आता जब उनके बारे में किसी तरह की गलतफहमी या अफवाह फैलाई जाती है।

अपनी मेहनत पर विश्वास रखती हैं श्रीमा राय 

श्रीमा राय ने साफ किया कि वो पूरी तरह से अपनी मेहनत पर विश्वास करती हैं और कोई भी ऐसा कदम नहीं उठातीं जिससे किसी और का नाम जुड़ सके। उन्होंने अपने परिवार के समर्थन का भी जिक्र किया और बताया कि उनके पति, सास और माता-पिता भी उनके इस फैसले में पूरी तरह से उनके साथ हैं।

श्रीमा ने इस पोस्ट को खत्म करते हुए कहा कि एक मां के तौर पर ये उनके लिए बहुत जरूरी था कि वो अपनी स्थिति स्पष्ट करतीं ताकि उनके बारे में किसी तरह की अफवाह न फैले। इसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीमा के इस पोस्ट के बाद उन्हें इस मुद्दे पर और कोई सवाल नहीं उठाना पड़ेगा।

श्रीमा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी बातों को सराह रहे हैं। उनका कहना है कि हर महिला को अपनी पहचान खुद बनानी चाहिए और श्रीमा ने इस पोस्ट के जरिए ये साफ कर दिया कि वो किसी के भी नाम का सहारा नहीं लेतीं, बल्कि अपनी मेहनत से ही अपनी जगह बनाती हैं।

यह भी पढ़ें: अलग होने के 2 साल बाद क्यों हुआ Aishwarya का तलाक? Dhanush से डिवोर्स पर लगी मुहर

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 28, 2024 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें