Bollywood Actress: हिंदी सिनेमा में कई बार ऐसी फिल्में बन चुकी हैं, जिन पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है. कई बार इस तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट देती हैं, तो कई बार मोटे बजट के बावजूद भी फिल्में फ्लॉप निकल जाती हैं. आज हम आपको हिंदी सिनेमा की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड की हसीना ने 200 किलो सोना पहना था. इतना ही नहीं बल्कि इसकी सिक्योरिटी के लिए सेट पर 50 गॉर्ड भी तैनात किए गए थे. अब आप सोच रहे होंगे कि ये फिल्म कौन-सी है और किस हसीना ने इतना सोना पहना था? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
फिल्म ‘जोधा अकबर’
दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 2008 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘जोधा अकबर’ है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थीं. अभिनेत्री ने फिल्म में ‘जोधा’ का रोल निभाया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया था. हालांकि, एक्ट्रेस के लिए ये किरदार निभाना आसान नहीं था. इस किरदार को निभाने के लिए ऐश्वर्या राय को 400 किलो के गहने पहनने पड़े थे.
200 किलो की ज्वैलरी
इतना ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय ने जो गहने पहने थे, उसमें कोई फर्जी गहने नहीं थे बल्कि 200 किलो की सोने और बेशकीमती पत्थर से बनाई गई ज्वैलरी थी. इतनी सब महंगी चीजों के लिए सेट पर कड़ी सुरक्षा भी थी. जी हां, इस फिल्म के सेट पर 50 गॉर्ड्स रखे गए थे, जिससे कोई भी गड़बड़ ना हो. फिल्म में ना सिर्फ ऐश्वर्या की ज्वैलरी बल्कि उनकी ड्रेस भी बेहद महंगी थी.
डिजाइनर नीता लुल्ला
फिल्म ‘जोधा-अकबर’ में ऐश्वर्या की हर ड्रेस को डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. इस सभी लहंगों में ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद खूबसूरत लगी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा था और सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था. फिल्म की हर किसी ने तारीफ की थी और ये आज भी पॉपुलर है.
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने PM मोदी के बाद CM देवेंद्र फडणवीस से पूछा संतरे से जुड़ा सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?