---विज्ञापन---

क्यों Anil Kapoor से बने Annu Kapoor? खुद बताई वजह और खोले पर्सनल लाइफ के ‘सीक्रेट्स’

Annu Kapoor Interview: हाल में बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज कलाकार अन्नू कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई राज खोले हैं। साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि उनको अनिल कपूर से अन्नू कपूर क्यों बनना पड़ा?

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 16, 2023 10:56
Share :
Annu Kapoor Interview
Annu Kapoor Interview (Photo Credit - Social Media)

Annu Kapoor Interview: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-पहचाने दिग्गज कलाकारों में से एक अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1979 में बतौर स्टेज आर्टिस्ट की थी। इसके उन्होंने फिल्म ‘मंडी’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू दिया, जिसके बाद एक्टर ने अपने 30 साल से ज्यादा के अभिनय करियर में कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया। एक्टर ने अपने अभिनय से फैंस को खूब दिल जीता। 20 फरवरी 1956 को भोपाल में एक पंजाबी परिवार में जन्में अन्नू कपूर ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

हाल में एक्टर एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले। ज्यादातर लोगों को नहीं पता एक्टर का असली नाम अनिल कपूर (Anil Kapoor) है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था, जिसके पीछे का एक्टर ने बताते हुए कहा, ‘मुझे घर में अन्नू के नाम से ही बुलाया जाता था और अनिल कपूर फेमस हो चुके थे। इसलिए उन्होंने आगे चलकर भी अपना नाम यही रखा और इसी नाम से पहचान बनाई’।

---विज्ञापन---

‘आसान नहीं अपना नाम बनाना’

एक्टर ने हाल में अपने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना आसान नहीं है। सभी लोग मेहनत करते हैं और सबकी मेहनत सफल ही हो जाए ऐसा भी जरूरी नहीं होता। मैं आज भी खुद को एक संघर्ष करने वाला कलाकार मानता हूं और मुझे आज भी अपना परिवार चलाने के लिए अभिनय करना पड़ता है। अभिनय मेरी रोजी-रोटी है मेरा शौक नहीं। अक्सर लोग मुझसे ये सवाल करते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बारे में मैं क्या सोचता हूं या इन सितारों के साथ काम करने में मुझे कैसा लगता है? मुझे लगता है वो सभी सौभाग्यशाली लोग हैं’।

यह भी पढ़ें: ‘मुझसे गलती हुई है…’ Elvish Yadav के कबूलनामे ने फैंस को किया हैरान; वायरल हुआ VIDEO

‘आज भी किरदारों के साथ खेलना है पसंद’

अपने इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने आगे कहा, ‘अपने किरदारों के साथ खेलना और प्रयोग करने का मेरा जज्बा अभी भी बरकरार है, लेकिन में किरदार का चुनाव इसलिए नहीं कर सकता, क्योंकि मैं अभी भी इसकी स्थिति में नहीं हूं। मेरे पास जो किरदार आते हैं मैं उनमें बस यह देखता हूं कि इसमें मुझे अभिनेता के तौर पर क्या कुछ नया करने का मौका मिल रहा है। बता दें कि अन्नू कपूर को आखिरी बार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा गया था। इसके बाद वो ‘सब मोह माया है’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Nov 16, 2023 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें