---विज्ञापन---

मशहूर एक्ट्रेस के यौन शोषण में बिजनेस टायकून गिरफ्तार, FB पोस्ट में उड़ेला था दर्द

Honey Rose Accused Jewelry Chain Owner: मलयालम फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस ने केरल के बिजनेस टायकून बॉबी चेम्मन्नूर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। जिसके बाद SIT ने बॉबी को हिरासत में ले लिया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 8, 2025 15:20
Share :
boby chemmanur custody sit malayalam actress honey rose accused sexual harassment
Boby Chemmanur. File Photo

Honey Rose Accused Jewelry Chain Owner: पिछले साल हेमा कमेटी रिपोर्ट काफी चर्चा में रही जिसके तहत कई फेमस एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले यौन उत्पीड़न पर खुलकर बात रखी। ऐसा ही एक नया मामला फिर सामने आया है। फेमस मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज ने बिजनेस टायकून बॉबी चेम्मन्नूर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। इस मामले में कार्रवाई करते हुए केरल पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने बॉबी चेम्मन्नूर को बुधवार को हिरासत में ले लिया। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस टायकून को वायनाड से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एक्ट्रेस ने फेसबुक पर लगाए थे आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने एक व्यक्ति पर उनका पीछा करने और सोशल मीडिया के जरिए यौन रूप से बार-बार अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। 33 साल की एक्ट्रेस ने उस वक्त पहचान का खुलासा नहीं किया था। जैसे ही हनी रोज की पोस्ट वायरल हुई तो उस पर लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena ने बिग बॉस की GAME पर फेरा पानी, इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ

शिकायत के बाद मामला दर्ज

एक्ट्रेस हनी रोज ने मामला बढ़ने पर केरल पुलिस से संपर्क किया। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत पर 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मंगलवार को हनी रोज ने एक अन्य पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने प्रभावशाली बिजनेस टायकून बॉबी चेम्मन्नूर का नाम लिया। साथ ही बताया कि उनके द्वारा पुलिस में बॉबी चेम्मन्नूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

---विज्ञापन---

SIT की कार्रवाई पर एक्ट्रेस का रिएक्शन

एक्ट्रेस हनी रोज की शिकायत पर SIT ने बॉबी चेम्मन्नूर को वायनाड से हिरासत में ले लिया है। इस कार्रवाई पर एक्ट्रेस का रिएक्शन भी आया। उन्होंने लिखा, ‘यह उनके लिए शांतिपूर्ण दिन था।’ बता दें कि हनी रोज साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं। वह मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में काम करती हैं। आखिरी बार उन्हें 2023 में रिलीज हुई नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर फिल्म ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ में देखा गया था।

कौन हैं बिजनेसमैन बॉबी चेम्मन्नूर?

गौरतलब है कि बिजनेस टायकून बॉबी चेम्मन्नूर केरल में एक ज्वैलरी ब्रांड के मालिक हैं। उनकी वेबसाइट की मानें तो वह एक लाइफ विजन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भी हैं। वहीं एक्ट्रेस हनी रोज के आरोपों पर बॉबी चेम्मन्नूर ने दावा किया कि उन्होंने एक्ट्रेस पर कोई अपमानजनक या अभद्र टिप्पणी नहीं की। उन्होंने एक्ट्रेस के सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 08, 2025 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें