Bobby Deol Lord Status: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचा रही है। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के 10 दिनों के अंदर 400 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में सभी किरदारों को लेकर दर्शकों की अलग-अलग राय है, लेकिन फिल्म में सबसे ज्यादा ध्यान विलेन के किरदार ने खींचा, जिसको “आश्रम” फेम एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने निभाया है।
फिल्म में बॉबी के खतरनाक “साइलेंट किलर” का किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में उनकी धांसू एंट्री और डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर केवल बॉबी देओल के ही चर्चे हो रहे हैं। इतना ही नहीं, उनको सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से “लॉर्ड बॉबी देओल” (Lord Bobby Deol) को टैग मिल चुका है, लेकिन इसका क्या मतलब होता है? चलिए इसके बारे में जानते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बॉबी देओल से Lord Bobby Deol बने स्टार
बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद एक्टर कई हिट फिल्में दी, जिनमें ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’ और ‘हमराज’ जैसी फिल्में शामिल हैं, लेकिन बॉलीवुड में शानदार शुरुआत करने के कुछ समय बाद अचानक ही उनके करियर में एक बड़ा बदलाव आया और उनकी एक के एक फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित होने लगी और वो इंडस्ट्री से गायब से हो गए।
वहीं, उन्होंने साल 2020 में बॉबी ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ से ओटीटी डेब्यू किया, जिसको खूब पसंद किया गया। वहीं, अब बॉबी ने ‘एनिमल’ में एक खूंखार और खतरनाक “साइलेंट किलर” के किरदार में बड़े पर्दे पर धांसू एंट्री मारी, जिसने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। (Bobby Deol Lord Status)
यह भी पढ़ें: Animal का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी, देशभर में ‘दंगल’ को पछाड़; वर्ल्डवाइड Gadar 2 से निकली आगे
Ooo..😮😮bhai kisiko milna hai #Animal ke villain se, to jakar meeting karlo..😶🌫️😶🌫️#BobbyDeol #LordBobby #LordBobbyDeol #RanbirKapoor pic.twitter.com/cUphSFuSEU
— Movies Talk Official (@moviestalkhindi) September 28, 2023
Only #LordBobbyDeol is remembered when you walk out after seeing #Animal pic.twitter.com/NAnsvQAVSI
— Sunitha Nahar (@sunithanahar) December 4, 2023
After #AnimalTrailer Don't say just #BobbyDeol
Say Lord Bobby Deol 🪓🔥🥵#LordBobbyDeol
Big credit goes to #SandeepReddyVanga#Animal #AnimalTheFilm #AnimalOn1stDec #RanbirKapoor𓃵 #RashmikaMandanna #AnilKapoor pic.twitter.com/4p8JHdw6zs— Amitansu (@WittyWordsmith9) November 23, 2023
Lord Bobby Deol का क्या मतलब होता है?
दरअसल, सोशल मीडिया पर बॉबी देओल के कई फैन पेज हैं, जो लगातार एक्टर से जुड़ी और उनकी फिल्मों के मीम्स शेयर करते रहते हैं। वहीं, कोरोना के समय उनके मीम्स को खूब वायरल हुए थे, जिसमें यह दावा किया था कि 90 के दशक में बॉबी की फिल्मों ने सालों पहले कोरोना जैसी बीमारी और आने वाले सालों का प्रेडिक्शन कर दिया था। जैसे “और प्यार हो गया” में टेस्ट करना और छूने से बीमारी फैलती है। वहीं “बिच्छू” में क्वारनटीन करना।
इसके अलावा बॉबी ने अपनी फिल्म ‘अजनबी’ में ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में प्रेडिक्शन किया था, जो आज के समय में बहुत तेजी से हो रहा है। इसके अलावा साल 2008 में ‘एयर पोर्ड्स’ को लेकर भी प्रेडिक्शन किया था, जो आज के समय में काफी यूज किए जाते हैं। वहीं, अब उनके फैंस का कहना है कि ‘एनिमल’ में बॉबी के किरदार में कुछ प्रेडिक्शन है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनको “लॉर्ड बॉबी देओल” का टैग मिला है।