बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor Birthday) का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड के चार्मिंग डूड आज भले ही अब इस दुनिया में नहीं हों लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को कोई नहीं भूल सकता है। 18 मार्च 1938 को पृथ्वीराज कपूर के घर जन्मे शशि कपूर की याद आते ही जेहन में उनकी कई यादगार फिल्मों के नाम आने शुरू हो जाते हैं जिन्होंने उन्हें स्टारडम दिलाया था। फिल्मों में अपनी शानदार डायलॉग डिलीवरी से फैंस का दिल जीतने वाले शशि कपूर ने 1961 में फिल्म ‘धर्मपुत्र’ से अपना फिल्मी सफर तय किया था। आज हम आपको सुपरस्टार की 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप उनके जन्मदिन के खास मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एन्जॉय कर सकते हैं।
सत्यम शिवम सुंदरम
शशि कपूर की यादगार फिल्मों में ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ का नाम शामिल है, जिसमें उनके साथ जीनत अमान नजर आई थीं। साल 1978 में आई दोनों की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म वैसे तो कई बार टीवी पर आ चुकी है लेकिन फिर भी आपने इस फिल्म को नहीं देखा है, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।
रोटी कपड़ा और मकान
साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, मनोज कुमार, जीनत अमान और मौसमी चटर्जी जैसे कलाकार हैं। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को डायरेक्ट भी मनोज कुमार ने ही किया था। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
त्रिशूल
साल 1978 में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘त्रिशूल’ में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की जोड़ी एक बार फिर से नजर आई थी। यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को सलीम जावेद ने लिखा था। यह फिल्म दोनों सुपरस्टार्स के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
नमक हलाल
साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘नमक हलाल’ को भला कोई कैसे भूल सकता है? शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, परवीन बाबी, स्मिता पाटिल, वहीदा रहमान और रंजीत की मल्टीस्टारर ये फिल्म कहानी के साथ-साथ गानों के लिए भी काफी फेमस है। ‘पग घुंघरू बांध मीरा..’ इस गाने को आपने भी सुना होगा। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार शशि कपूर ने ‘दीवार’ में क्यों निभाया था सेकेंड लीड रोल? एक्टर ने बताई थी वजह
जब जब फूल खिले
शशि कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ‘जब जब फूल खिले’ की बात होना लाजिमी है। साल 1965 में रिलीज हुई इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में शशि कपूर के साथ नंदा नजर आई थीं। फिल्म के गाने ‘परदेसियों से न अखियां मिलाना’ और ‘न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे’ आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कभी कभी
‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है..’ अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग बेशक आपने भी सुना होगा। साल 1976 में रिलीज हुई रोमांटिक-फैमिली ड्रामा वाली इस फिल्म में एक बार फिर अमिताभ बच्चन और शशि कपूर नजर आए थे। फिल्म के सभी गाने ब्लॉकबस्टर हिट हुए थे। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
दीवार
शशि कपूर की फिल्मों की बात हो और फिल्म ‘दीवार’ याद नहीं आए तो अपने आप में गुस्ताखी होगी। अमिताभ बच्चन और शशि कपूर स्टारर यह फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भले ही आपने नहीं देखा हो लेकिन इसके डायलॉग आपने जरूर सुने होंगे। ‘मेरे पास बंगला है, गाड़ी है..!’ ये इसी फिल्म का डायलॉग है। ‘दीवार’ को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।