---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss Winners List: 1 से लेकर 18 तक… किसने-किसने जीती शो की ट्रॉफी, कौन बना विनर?

Bigg Boss Winners List: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. शो अपने फिनाले के बेहद करीब है. इस बीच हम आपको शो के अब तक के विनर के बारे में बता रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 29, 2025 22:10
Bigg Boss
Bigg Boss. image credit- social media

Bigg Boss Winners List: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो अपने फिनाले के बेहद करीब है और हर किसी को इस सीजन के विनर का बेसब्री से इंतजार है. सलमान खान के अब तक के शो के 18 विनर रह चुके हैं. आइए जानते हैं कि सलमान खान के शो के अब तक के विनर कौन-कौन रह चुके हैं?

बिग बॉस के 1 से 18 तक के विनर्स

  • पहला सीजन- राहुल रॉय
  • दूसरा सीजन- आशुतोष कौशिक
  • तीसरा सीजन- विंदू दारा सिंह
  • चौथा सीजन- श्वेता तिवारी
  • पांचवां सीजन- जूही परमार
  • छठवां सीजन- उर्वशी ढोलकिया
  • सातवां सीजन- तनिषा मुखर्जी
  • आठवां सीजन- गौतम गुलाटी
  • नौवां सीजन- प्रिंस नरूला
  • दसवां सीजन- मनवीर गुर्जर
  • 11वां सीजन- शिल्पा शिंदे
  • 12वां सीजन- दीपिका कक्कड़
  • 13वां सीजन- सिद्धार्थ शुक्ला
  • 14वां सीजन- रुबीना दिलैक
  • 15वां सीजन- तेजस्वी प्रकाश
  • 16वां सीजन- एमसी स्टेन
  • 17वां सीजन- मुनव्वर फारूकी
  • 18वां सीजन- करणवीर मेहरा

बिग बॉस 19 का फिनाले

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं है. 7 दिसंबर को सलमान के शो का ग्रैंड फिनाले है, ऐसे में हर कोई शो के फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बिग बॉस 19 से अशनूर कौर बेघर हो चुकी हैं. इसके बाद अब शो में गौरव खन्ना, तान्या, मालती, प्रणीत, अमाल और शहबाज रह गए हैं, लेकिन जानकारी है कि शहबाज भी इस वीक बेघर हो जाएंगे.

---विज्ञापन---

शहबाज भी हो सकते हैं बेघर

सलमान खान के शो के कई प्रोमो सामने आए हैं, जिसमें भाईजान का गुस्सा फूटता नजर आया है. इस बीच अशनूर का बेघर होना कुछ लोगों को हैरान भी कर रहा है, लेकिन ना सिर्फ अशनूर रिपोर्ट्स के अनुसार, जानकारी है कि इसी वीक शो से शहबाज का पत्ता भी साफ होगा. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या शो से शहबाज बेघर होते हैं या नहीं? साथ ही ये भी देखना होगा कि शो का इस वीक का विनर कौन होता है? अब इसका पता शो के फिनाले में ही लगेगा.

यह भी पढ़ें- Rohan Acharya कौन हैं? जिनको डेट कर रही Deepika Padukone की बहन

---विज्ञापन---
First published on: Nov 29, 2025 10:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.