Khatron Ke Khiladi 15: ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के आगाज से पहले ही कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने शुरू हो चुके हैं। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो में शामिल हो सकते कई सेलिब्रिटीज के नामों की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में एक नाम टॉप पर था, जिसे लेकर अब एक शॉकिंग खुलासा हुआ है। बिग बॉस के एक विनर के ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में आने की उम्मीद जताई जा रही थी।
एल्विश यादव होंगे ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का हिस्सा?
ये विनर कोई और नहीं, बल्कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) हैं। एल्विश यादव इस वक्त रियलिटी शोज के किंग बने हुए हैं। हर रियलिटी शो में एल्विश यादव नजर आ रहे हैं। ‘रोडीज’ (Roadies XX) हो या फिर ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ (Laughter Chefs 2) एल्विश का सिस्टम हर जगह चल रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स ने एल्विश को ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए भी अप्रोच किया है। अब वो इस शो में स्टंट करते हुए नजर आएंगे या नहीं? इस पर बड़ा खुलासा हो गया है।
एल्विश ने ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को लेकर तोड़ी चुप्पी
Filmibeat की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश यादव ने रिवील कर दिया है कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ का हिस्सा बनेंगे या नहीं? आपको बता दें, हर तरफ इस बात के चर्चे हैं कि एल्विश यादव इस बार रोहित शेट्टी के शो में नजर आने वाले हैं। अब मीडिया को दिए इंटरव्यू में एल्विश यादव ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर से पूछा गया कि क्या वो ये शो करना चाहते हैं?
यह भी पढ़ें: Kiara Advani Sidharth Malhotra की गुड न्यूज पर झूमा बॉलीवुड, धर्मा में हुई 3 की परमानेंट बुकिंग?
एल्विश यादव ने शो करने से किया इंकार
एल्विश यादव ने इस सवाल के जवाब में कहा, ‘खतरों के खिलाड़ी में खतरा है और हम खतरों से दूर रहते हैं।’ अब इस जवाब से फैंस के दिल टूट सकते हैं। सभी को उम्मीद थी कि एल्विश यादव जल्द ही खतरों से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, उनके जवाब से अब साफ हो गया है कि वो इस शो का हिस्सा बनने में दिलचस्पी नहीं रखते।