बिग बॉस 19 के अलावा बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। पिछले दिनों रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस साल मेकर्स ओटीटी सीजन लेकर नहीं आएंगे। इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी 15 की रिलीज को लेकर भी कोई अपडेट अभी तक सामने नहीं आया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया था कि बिग बॉस 19 सिर्फ लौटेगा जिसने ओटीटी फैंस को निराश कर दिया था। फिलहाल लेटेस्ट अपडेट ने फैंस के चेहरे पर खुशी ला दी है।
शो को लेकर आया नया अपडेट
बिग बॉस तक के एक्स हैंडल के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 को अगस्त 2025 के पहले हफ्ते में स्ट्रीम किया जाएगा। यानी मेकर्स इसे कैंसिल नहीं कर रहे हैं। पोस्ट में लिखा है, ‘कंफर्म! बिग बॉस ओटीटी 4 जल्द ही जियो हॉटस्टार पर आ रहा है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो अगस्त 2025 के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 या Naagin 7… कलर्स ने किस शो को लेकर दिया हिंट? देखें यूजर्स के रिएक्शन
कलर्स की पोस्ट से फैंस कन्फ्यूज
बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 को लेकर आए अपडेट ने फैंस के चेहरे पर खुशी जरूर ला दी है। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस जरूर कन्फ्यूज हो गए हैं। पोस्ट में एक व्यक्ति की आंख दिखाई गई है। इस पर लिखा है, ‘#ComingSoon’ इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस आ रहा है। वहीं कुछ इसे नागिन 7 का अपडेट मान रहे हैं।
सलमान खान करेंगे वापसी
जाहिर है कि जियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर के बाद से फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 4 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा? अगर यह जियो हॉटस्टार पर आ रहा है तो फैंस के लिए इस लिहाज से भी खास होगा कि सलमान खान बिग बॉस ओटीटी के होस्ट के तौर पर वापसी करेंगे।