Bigg Boss OTT 4 Update: कलर्स टीवी और बनिजय एशिया के अलगाव के बाद रियलिटी शो को लेकर लगातार चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ और सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के बाद अब ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। जाहिर है कि ‘बिग बॉस 18’ खत्म होने के बाद फैंस ‘बिग बॉस ओटीटी’ के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फैंस के लिए बुरी खबर है। नए अपडेट की मानें तो फैंस को शो देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि क्या है नया अपडेट?
2 महीने के लिए आगे बढ़ा शो
बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि बिग बॉस ओटीटी 4 को अगले 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि शो को रद्द नहीं किया गया है लेकिन इसे शुरू होने में 2 महीने की देरी हो सकती है। बिग बॉस ओटीटी 4 अगस्त से शुरू होने की संभावना है।
🚨 Bigg Boss OTT is not canceled, however, it may be delayed for 2 months.
BB OTT is most likely to start by August.
---विज्ञापन---Whether it will be on JioHotstar or any other OTT platform, is yet to be known.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) April 23, 2025
यह भी पढ़ें: ‘तुम कितने दिन जिंदा रहोगे..?’ Pahalgam Terror Attack पर क्या बोले मनोज मुंतशिर?
किस चैनल पर हो सकता है टेलीकास्ट
फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने पोस्ट में आगे ये भी बताया है कि बिग बॉस ओटीटी 4 जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा या फिर किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा? इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। बता दें कि बनिजय एशिया के कलर्स टीवी से अलग होने के बाद ‘बिग बॉस 19’ को लेकर अपडेट आया था कि मेकर्स सोनी टीवी से बात कर रहे हैं। इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि इस बार सलमान खान का शो कलर्स से सोनी टीवी पर शिफ्ट हो सकता है।
मेकर्स की तरफ से कुछ कंफर्म नहीं
उधर, रोहित शेट्टी के स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को लेकर भी अपडेट आया जिसके बाद से चर्चा हो रही है कि ये शो भी सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो सकता है। अब ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। हालांकि इन शोज पर मेकर्स की तरफ से किसी भी तरह का अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है।