Bigg Boss OTT 4: ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ का इंतजार सभी फैंस को हो रहा है। ‘बिग बॉस सीजन 18’ (Bigg Boss Season 18) खत्म होने के बाद दर्शक उस आस में बैठे हैं, जब ओटीटी का नया सीजन आएगा और फिर एंटरटेनमेंट का डोज मिलेगा। अभी तक शो का प्रोमो या फिर कोई पोस्टर सामने नहीं आया है, लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को लेकर ऐसी-ऐसी जानकारियां सामने आई हैं कि फैंस की सांसे ऊपर-नीचे होना तो तय है।
‘बिग बॉस ओटीटी 4’ की डिटेल्स आईं सामने
अब ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ से जुड़ी अच्छी और बुरी खबरें साथ में आ गई हैं। ये शो कब तक शुरू हो सकता है वो रिवील हो गया है। न सिर्फ महीना, बल्कि शो की एग्जैक्ट डेट तक रिवील कर दी गई है। साथ ही ये सीजन कौन होस्ट कर सकता है? वो नाम भी सामने आ चुका है। इसके अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के लिए मेकर्स ने किस मशहूर चेहरे को अप्रोच किया है? उसका नाम भी लीक हो गया है। चलिए जानते हैं अब क्या- क्या होने वाला है?
‘बिग बॉस ओटीटी 4’ की डेट और होस्ट का नाम रिवील
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो हॉटस्टार ने इस शो की टेंटेटिव डेट तय कर दी है। बताया जा रहा है कि 15 जून से ये शो शुरू हो सकता है। डेट सुनकर जहां फैंस खुशी से झूम रहे हैं, वहीं होस्ट का नाम सुनकर लोगों के दिल टूट सकते हैं। इस बार होस्ट सलमान खान (Salman Khan) नहीं होंगे। सलमान की जगह मेकर्स किसी और को होस्ट बनाकर लाने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि इस बार भी अनिल कपूर (Anil Kapoor) ही ये शो होस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia और Vijay Varma की ब्रेकअप की खबरें, करोड़ों फैंस की पूरी हुई तमन्ना?
मिस्टर फेसु होंगे ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ का हिस्सा?
इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई है कि सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फेसु (Mr Faisu) को भी मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, उन्होंने इस शो के लिए हामी भारी या नहीं? वो रिवील नहीं हुआ है। आपको बता दें, हाल ही में अपने शो पर मिस्टर फेसु ने रिवील किया था कि वो बिग बॉस करना चाहते हैं, लेकिन उनकी मां उन्हें ये शो नहीं करने देना चाहतीं।