TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या है Bigg Boss हाउस का नया App Room? सबसे पहले किसको मिली एंट्री?

बिग बॉस के घर में अब एक नया दरवाजा खुल गया है। एक नया कमरा जहां सभी कंटेस्टेंट्स का जाना एलाउड नहीं होगा। और जहां का एक्सेस एक खास कंटेस्टेंट के पास है। जानिये इस App Room की सारी डिटेल्स।

बिग बॉस का घर सरप्राइजेज और ड्रामा से भरा हुआ है। और खासकर इस सीजन में तो हर दिन नई मिस्ट्रीज अनलॉक होती नजर आ रहीं हैं। जहां अभी फैंस को फरहाना कि वापिस आने की खबर मिली ही थी कि एक नया ट्विस्ट सामने आ गया। बिग बॉस ने एक नया App Room लांच किया है। यहां हम आपको देंगे इस App Room की पूरी जानकारी।

यह भी पढ़ें : फरहाना कि हुई Bigg Boss हाउस में री-एंट्री, क्यों आते ही बसीर और प्रणित पर बरसी?

---विज्ञापन---

क्या है ऐप रूम ?

---विज्ञापन---

कलर्स टीवी और जिओ हॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया वीडियो रिलीज हुआ। वीडियो से साफ पता चलता है कि बिग बॉस हाउस में एक नए कमरे का उद्घाटन होने वाला है। आपको बता दें की ये एक प्राइवेट रूम है जिसका नाम ऐप रूम रखा गया है। वीडियो से पता चल रहा है की हर कंटेस्टेंट के पास इस स्पेशल ऐप रूम का एक्सेस नहीं होगा। लाइव फीड अपडेट्स के ट्वीट में मिली जानकारी के मुताबिक इस रूम में एंट्री उस कंटेस्टेंट को मिलेगी जो जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहा होगा। बिग बॉस ये भी बताएंगे की कंटेस्टेंट अच्छे रीजन के लिए भी ट्रेंड कर सकता है और नेगेटिव ट्रेंडिंग लिस्ट में भी हो सकता है। दोनों ही केसेज में उसे ऐप रूम में रखा जाएगा लेकिन उसे जो ऐप दिए जाएंगे वो उसकी नेगेटिव या पॉजिटिव ट्रेंडिंग के आधार पर होंगे।

किसको मिला है रूम का एक्सेस?

फरहाना जो की शो की शुरुआत में ही एलिमिनेट हो गई थीं और फिर जिनकी बिग बॉस हॉउस में दुबारा वापसी हो गई है उन्हें मिलेगा इस रूम में कंटेस्टेंट्स को बुलाने का एक्सेस। आपको बता दें की फरहाना को एलिमिनेशन के बाद से ही एक सीक्रेट रूम में रखा गया था और कयास लगाया जा रहा है की ये वही ऐप रूम था। हालांकि अभी इस बात पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिली है।


Topics:

---विज्ञापन---