---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 की जनता के साथ धोखा? वोटों से नहीं बना विनर, कलर्स से एंडेमॉल हुआ अलग!

कलर्स और एंडेमॉल एशिया के बीच हुए विवाद ने अब एक बार फिर बिग बॉस 18 के विजेता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या बिग बॉस का विजेता जनता के वोटों के आधार पर नहीं हुआ था, ये सवाल भी अब हर किसी के मन में घूम रहा है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 23, 2025 16:37
Bigg Boss 18 Winner
Bigg Boss 18 Winner

बिग बॉस 18 को अब खत्म हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन कलर्स और एंडेमॉल एशिया के बीच हुए मतभेदों ने एक बार फिर बिग बॉस 18 के फिनाले और विनर को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस पूरे विवाद ने शो को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है कि क्या इस बार के विजेता का चुनाव जनता के वोट्स के आधार पर नहीं, बल्कि किसी और पैमाने पर हुआ? रिपोर्ट्स की मानें विजेता डिसाइड करने में कलर्स की दखलअंदाजी की वजह से ही एंडेमॉल ने कलर्स टीवी से अपना नाता भी तोड़ दिया है।

करणवीर मेहरा वोटों से नहीं बने विनर? 

बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा बने थे लेकिन अब ‘द खबरी तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक जनता के वोटों के आधार पर विनर डिसाइड नहीं हुआ था। रिपोर्ट की मानें तो विवियन डीसेना और रजत दलाल जैसे कंटेस्टेंट्स को हराकर कलर्स ने करणवीर को खुद ही विजेता बना दिया। इसी के चलते एंडेमॉल और कलर्स टीवी के बीच मतभेद हो गया। एंडेमॉल ने कलर्स से इस पूरे मामले पर सफाई भी मांगी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by The Khabri Tak (@thekhabritakig)

अब जब सोशल मीडिया पर ये बात सामने आ रही है कि वोटिंग प्रक्रिया को लेकर कुछ गड़बड़ियां थीं, तो दूसरे कंटेस्टेंट्स के फैंस एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर अपनी राय रख रहे हैँ।

कलर्स टीवी की चुप्पी पर उठे सवाल

शो की ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर कलर्स टीवी ने अब तक इस मुद्दे पर कोई साफ बयान नहीं दिया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक चैनल के अंदर इस विवाद को लेकर गहमागहमी का माहौल है। फिनाले के दिन ही कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि लाइव वोटिंग सिस्टम बंद कर दिया गया था और नतीजे पहले से तय था।

बिग बॉस की पारदर्शिता पर लग चुका है धब्बा?

बिग बॉस हमेशा से ही अपनी पारदर्शी प्रक्रिया और दर्शकों की भागीदारी को लेकर चर्चा में रहा है। लेकिन इस बार जिस तरह से वोटिंग के आंकड़ों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, उसने शो की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है। कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने इसे ‘अनुचित’ करार दिया है, तो कुछ ने कहा कि अगर ये सब सही है तो ये ‘दर्शकों के साथ धोखा’ है।

कलर्स पर अब नहीं आएगा बिग बॉस? 

अब जब एंडेमॉल एशिया और कलर्स टीवी की राहें अलग हो गई हैं, तो बड़ा सवाल ये है कि बिग बॉस का अगला सीजन किस फॉर्मेट में और किस चैनल पर आएगा? क्या दर्शकों का भरोसा फिर से जीता जा सकेगा? और क्या भविष्य में वोटिंग प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया जाएगा?

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: ट्रोलिंग के बीच दीपिका कक्कड़ ने शेयर की आतंकवादियों की तस्वीर, मांगा न्याय

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 23, 2025 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें